18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रीड़ा सदन के गोदाम में लगी आग

क्रीड़ा सदन के गोदाम में लगी आग- आरडीएस कॉलेज का मामला, प्राचार्य ने थाना में दिया आवेदन- स्पोर्ट्स का सामान व फर्नीचर राख, एक लाख का नुकसान – सुबह की घटना, पटाखे की चिनगारी से आग लगने की आशंकाफोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरडीएस कॉलेज के श्रीकृष्ण सभागार में स्थित क्रीड़ा सदन के गोदाम में बुधवार […]

क्रीड़ा सदन के गोदाम में लगी आग- आरडीएस कॉलेज का मामला, प्राचार्य ने थाना में दिया आवेदन- स्पोर्ट्स का सामान व फर्नीचर राख, एक लाख का नुकसान – सुबह की घटना, पटाखे की चिनगारी से आग लगने की आशंकाफोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरडीएस कॉलेज के श्रीकृष्ण सभागार में स्थित क्रीड़ा सदन के गोदाम में बुधवार की सुबह आग लग गयी. इसमें स्पोर्ट्स का सामान व फर्नीचर सहित करीब एक लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया. पटाखे की चिनगारी से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. आस-पास के लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग की लपटों को शांत किया. इस सूचना पर कॉलेज के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. प्राचार्य एस सिंह ने इस संबंध में काजीमुहम्मदपुर थाना में आवेदन दिया है. छठ पर्व पर दूसरे अर्घ के चलते कॉलेज के आस-पास सुबह से ही काफी चहल-पहल थी. इसी बीच क्रीड़ा सदन के गोदाम की खिड़की से धुआं निकलते देख लोग सन्न रह गए. जब पास पहुंचे तो पता लगा कि गोदाम में रखे सामान में आग लग गयी है. दरवाजा बंद होने के कारण वे आग बुझाने की कोशिश भी नहीं कर सके. इस बीच खबर पाकर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी. किसी ने कॉलेज के कर्मचारी को मोबाइल पर सूचना दी तो कुछ ही देर में कई स्टॉफ पहुंच गये. दरवाजा खोला तो लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गयी थी, जिससे कुछ ही देर में फायर सर्विस के जवान भी पहुंच गये व आग बुझायी. गोदाम में रखा खेल का सामान, दरी व फर्नीचर जल गया है. वैसे गोदाम में किस तरह आग लगी, इसके बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. प्राचार्य ने भी थाना में दिए गए आवेदन में आग लगने की वजह नहीं बताई है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि बच्चे गोदाम के पास ही आतिशबाजी कर रहे थे. पटाखे की चिनगारी से ही आग लग गयी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें