मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म की नीयत से सात साल की बच्ची को गुड्डू साह नाम के युवक ने अगवा कर लिया. मामला काजीमोहम्मदपुर थाने के सतपुरा मोहल्ले का है. गुड्डू ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, लेकिन बच्ची की किस्मत अच्छी थी. कुछ ही देर में रेलवे लाइन के पास से लोगों ने गुड्डू को पकड़ लिया. उसके चंगुल से बच्ची को मुक्त करा लिया गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों का कहना है, गुड्डू का रिकार्ड पहले से ठीक नहीं है.
जानकारी के अनुसार, सतपुरा के सोनरपट्टी मोहल्ले में बुधवार को सात साल की बच्ची खेल रही थी. इसी बीच शंकर पुरी मोहल्ले का गुड्ड साह वहां पहुंचा. बच्ची को अकेला देख कर उसने बातचीत शुरू की. वह बच्ची को बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया. इसी बीच बच्ची के पिता घर से बाहर निकले. दरवाजे पर बच्ची को नहीं देख कर उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की तो लोगों ने बचाया, उन्होंने लगभग आधा घंटे पहले एक युवक के साथ बच्ची को जाते देखा है.
इसके बाद बच्ची के पिता की शंका बढ़ गयी. उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से बच्ची की खोज शुरू की. इसी दौरान मुहल्ले के कुछ लोगों ने रेलवे लाइन के पास एक युवक के साथ बच्ची को देखा. देखते ही लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. बच्ची को देख उसके परिजनों की जान में जान आयी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पिटाई के बाद आरोपित युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों का कहना है, बच्ची के अगवा करने के बाद गुड्डू सुनसान जगह की तलाश कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. अगर उसे मौका मिलता तो वह बच्ची के साथ गलत काम करता. पूछताछ में गुड्डू ने बताया, उसके माता-पिता नहीं है. इन दिनों वह शंकरपुरी मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है. पहले पंखा टोली में रहता था.