18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पर कसी फब्तियां, आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर रोड में बाइक सवार पति- पत्नी से नशे में धुत होकर फब्तियां कसना एक युवक को भारी पड़ गया. शोर मचाने पर युवक को पकड़ कर लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. हालांकि भीड़ का फायदा उठा कर एक युवक फरार हो गया. वहीं दूसरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया. […]

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर रोड में बाइक सवार पति- पत्नी से नशे में धुत होकर फब्तियां कसना एक युवक को भारी पड़ गया. शोर मचाने पर युवक को पकड़ कर लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. हालांकि भीड़ का फायदा उठा कर एक युवक फरार हो गया. वहीं दूसरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गुरुवार को पुलिस आरोपित युवक को जेल भेजेगी.

जानकारी के अनुसार काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर निवासी रत्नेश महतो अपनी पत्नी के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उनकी पत्नी को देख ईल फब्तियां कस दी. दोनों युवक लगातार उसका पीछा कर रहे थे. उसकी हरकतों को देख महिला ने अपने पति को सारी बातें बतायी.

पत्नी की बात सुनते ही रत्नेश महतो ने बाइक सवार दोनों युवकों को गाड़ी रोकने पर मजबूर कर दिया. बीच सड़क पर दोनों युवक से बहस होता देख आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. दोनों युवक को नशे की हालत में देख उनकी पिटाई कर दी गयी. इसी बीच एक बाइक लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर काजीमोहम्मदपुर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. आरोपित युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसकी पहचान पारू थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर निवासी रत्नेश सिंह के रूप में हुई है. वहीं दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें