27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसवाले ने लाश पर बरसाये डंडे!

कुढ़नी (मुजफ्फरपुर): पुलिसवालों पर संवेदनहीनता के आरोप पहले भी लगे हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर के तुर्की ओपी के एक सिपाही ने हद कर दी. उसने गुस्सा में लाश पर ही डंडे बरसाने शुरू कर दिये. सिपाही की यह हरकत देख ग्रामीणों को गुस्सा आ गया और उन्होंने मौके पर मौजूद सदर इंस्पेक्टर शंकर झा व तुर्की […]

कुढ़नी (मुजफ्फरपुर): पुलिसवालों पर संवेदनहीनता के आरोप पहले भी लगे हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर के तुर्की ओपी के एक सिपाही ने हद कर दी. उसने गुस्सा में लाश पर ही डंडे बरसाने शुरू कर दिये.

सिपाही की यह हरकत देख ग्रामीणों को गुस्सा आ गया और उन्होंने मौके पर मौजूद सदर इंस्पेक्टर शंकर झा व तुर्की ओपी प्रभारी को बंधक बना लिया. आक्रोशित लोग वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. शाम को जब एसडीओ, एडीएम व डीएसपी मौके पर पहुंचे, तब जाकर ग्रामीण शांत हुये. शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया.

जानकारी के अनुसार, छाजन निवासी देवेंद्र सिंह का सूरज महतो से लंबे समय से गैरमजरूआ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. हाइकोर्ट से फैसला आने पर जमीन को खाली कराने को लेकर 18 जुलाई को दोनों पक्ष के बीच मारपीट की घटना हुई. मारपीट में सूरज महतो जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. चार नवंबर की सुबह उसकी मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने मंगलवार की सुबह आरोपित देवेंद्र सिंह के दरवाजे पर सूरज का शव रख दिया और प्रदर्शन करने लगे. यह लोग आरोपित देवेंद्र को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

प्रदर्शन की सूचना जब तुर्की ओपी को मिली तो मौके पर तुर्की, फकुली, कुढ़नी व मनियारी की पुलिस पहुंची. इसके साथ सदर इंस्पेक्टर शंकर झा व तुर्की ओपी प्रभारी भी पहुंचे. पुलिस अधिकारी पूरा मामला समझ रहे थे. इसी बीच एक सिपाही ने मृतक सूरज की पत्नी किस्मतिया व मुनमुन देवी की लाठी से पिटाई करनी शुरू कर दी. इसकी चपेट में सूरज की बहन राजपति देवी भी आयी. इसके बाद पुलिसवाले से सूरज के शव पर लाठियां मारनी शुरू कर दी. यह देख स्थानीय लोगों का आक्रोश और बढ़ गया.

गुस्याये लोग उग्र हो गये. उन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिसवालों को खदेड़ दिया. लोगों का गुस्सा देख कर मौके पर पहुंचे बीडीओ अशोक कुमार सिंह भी भागे. इधर, गुस्साये लोगों ने इंस्पेक्टर शंकर झा व तुर्की ओपी प्रभारी शशि रंजन को बंधक बना लिया. लोग वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी होने लगी. बंधक बने इंस्पेक्टर शंकर झा ने इसकी जानकारी एसएसपी को दी.

शाम करीब साढ़े पांच बजे एसडीओ पश्चिमी नुरूल हक सिवानी, एडीएम धनंजय ठाकुर, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, एएसपी राशीद जमां,सदर, बरूराज, पारू,सरैया व कथैया पुलिस के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को वार्ता के लिए बुलाया. आक्रोशित लोग महिलाओं व शव पर लाठी चलाने वाले सिपाही को निलंबित करने की मांग करने लगे, लेकिन इस पर अधिकारियों ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया. ग्रामीण सूरज की पिटाई के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस पर अधिकारियों ने कहा, जांच चल रही है, जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ग्रामीणों ने कहा, सूरज ने दो शादियां की थी. उसके छह बच्चे हैं. एक लड़के व एक लड़की की शादी हो चुकी है. बाकी चार बच्चों को इंदिरा आवास, आवास के लिए जमीन व अन्य सरकारी सहायता मिलनी चाहिए. एडीएम धनंजय कुमार ने छठ के बाद गांव में बैठक कर सभी मांगों पर विचार करते हुए आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. तुरंत बीस हजार रुपये सहायता के रूप में सूरज के परिजनों को दिये गये. इस पर ग्रामीण राजी हो गये. इसके बाद बंधक बने पुलिस अधिकारियों को छोड़ा गया. देवेंद्र सिंह के दरवाजे से शव को उठा कर सूरज के दरवाजे पर लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें