अपराधियों ने छात्र को मारी गोलीसीतामढ़ी के बरेता बाजार की घटना- गंभीर स्थिति में मां जानकी अस्पताल से पटना रेफर- आरडीएस कॉलेज में बीए पार्ट टू का छात्र है- कलमबाग चौक स्थित साइंस कोचिंग सेंटर में पढ़ाता है- दीपावली में अपने घर सीतामढ़ी के बरेता गया थासंवाददाता, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी के बरेता बाजार में अपराधियों ने मंगलवार की सुबह बीए के छात्र संजीत कुमार को गोली मार दी. गोली संजीत के सिर को छूते हुए निकल गयी. संजीत को घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया. देर शाम स्थित गंभीर होते देख संजीत को पटना रेफर कर दिया गया. अहियापुर पुलिस ने संजीत का बयान लेने पहुंची, लेकिन बेहोशी की हालत होने के कारण उससे बयान नहीं ले पायी. संजीत आरडीएस कॉलेज में बीए पार्ट टू का छात्र है और कलमबाग चौक पर एक साइंस कोचिंग स्थान में पढ़ाता है. संजीत के बड़े भाई रंजीत कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व संजीत मुजफ्फरपुर से अपने गांव बरेता गया था. मंगलवार की सुबह आठ बजे वह बरेता चौक पर चाय पीने आया था. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक बरेता चौक पहुंचे और संजीत को गोली मार दी. गोली संजीत के सिर को छूते हुए निकल गयी. गोली चलाने के बाद चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही रंजीत बरेता बाजार पहुंचे और घायल अवस्था में संजीत को लेकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे. लेकिन वहां चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने पर उसे बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया. रंजीत ने बताया कि संजीत की किसी से दुश्मनी नहीं है. वह मुजफ्फरपुर में रह कर आरडीएस कॉलेज में बीए पार्ट टू में पढ़ाई करता है और एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाता भी है. दीपावली में गया था घर संजीत दीपावली में अपने घर गया था. मंगलवार की सुबह वह अपने घर से चौक पर यह कह कर निकला था कि वह कुछ देर में लौट आयेगा. रंजीत ने बताया कि वह अधिकतर मुजफ्फरपुर में ही रहा करता है. त्योहार में या फिर कोई काम होने पर ही गांव आता है. गांव आने पर वह किसी से मिलता जुलता नहीं है. घर वाले भी इस बात से अनजान हैं कि आखिर कोई संजीत को गोली क्यों मारेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपराधियों ने छात्र को मारी गोली
अपराधियों ने छात्र को मारी गोलीसीतामढ़ी के बरेता बाजार की घटना- गंभीर स्थिति में मां जानकी अस्पताल से पटना रेफर- आरडीएस कॉलेज में बीए पार्ट टू का छात्र है- कलमबाग चौक स्थित साइंस कोचिंग सेंटर में पढ़ाता है- दीपावली में अपने घर सीतामढ़ी के बरेता गया थासंवाददाता, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी के बरेता बाजार में अपराधियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement