मुजफ्फरपुर: गेहूं की खेती के लिए 50 हजार क्विंटल बीज की जरूरत है. बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त कई प्रत्यक्षण कार्यक्रम से भी गेहूं की खेती करने की योजना बनी है. बीज कंपनियों को बीज का लक्ष्य तय कर भेज दिया गया है. समय से निर्धारित मात्र में बीज उपलब्ध कराने को कहा गया है.
सोमवार को डीएओ केके शर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त भवन स्थित कृषि कार्यालय में बीज कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. 13 नवंबर से रबी महोत्सव शुरू होने वाला है. सभी बीज कंपनी के अधिकारियों को 12 नवंबर तक बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
डीएओ के के शर्मा ने बताया कि 13 नवंबर की संभावित तिथि निर्धारित जिलाधिकारी के पास भेज दिया गया है. मार्गदर्शन के अनुसार रबी महोत्सव में काम होगा. टीडीसी, बीआरबीएन, एनएससी, एसएफसीआइ, कृभको, एचआइएल, यूपी बीवीएन के प्रतिनिधि शामिल थे.