मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के फिश एंड फिशरीज के छात्र अगले साल ट्रेनिंग के लिए बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जा सकते हैं. वहां वे मछली पालन व मछली पकड़ने के गुर सीखेंगे. इसके लिए बांग्लादेश के फिश एंड फिशरीज विवि के डायरेक्टर एकेएम नौशाद के साथ मौखिक वार्ता हो चुकी है. वे 15 से 17 दिसंबर तक विवि जूलॉजी विभाग में होने वाले इंटरनेशनल सेमिनार में भाग लेने के लिए आने वाले हैं.
इस दौरान विवि फिश एंड फिशरीज विभाग उनके साथ छात्रों के ट्रेनिंग के लिए समझौता करेगी. कॉक्स बाजार बांग्लादेश में स्थित एक शहर हैं, जहां 125 किलोमीटर लंबा समुद्री बिच हैं. यह चिटगांव से 150 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. कॉक्स बाजार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वहां सालों पर तापमान एक समान रहता है.
यह बांग्लादेश का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है. यहां देश-विदेश से सैलानी मछली पकड़ने की ट्रेनिंग लेने आते हैं. विवि फिश एंड फिशरीज के निदेशक डॉ श्रीनारायण प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल सेमिनार में भाग लेने के लिए जब उन्होंने संपर्क किया तो उन्होंने खुद यहां के छात्रों को कॉक्स बाजार में ट्रेनिंग का प्रस्ताव रखा. इंटरनेशनल सेमिनार के दौरान इसके लिए समझौता हो सकता है. यदि यह समझौता होता है तो इसका लाभ अगले सत्र (2016-17) के छात्रों को मिलेगा.