18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना शादी के दहेज हत्या का मामला दर्ज !

मुजफ्फरपुर: करजा थाना क्षेत्र के भटौना निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि उनका पुत्र जीतेंद्र नाबालिग व अविवाहित है. फिर भी उनके पूरे परिवार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. मिथिलेश सिंह के अधिवक्ता […]

मुजफ्फरपुर: करजा थाना क्षेत्र के भटौना निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि उनका पुत्र जीतेंद्र नाबालिग व अविवाहित है. फिर भी उनके पूरे परिवार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

मिथिलेश सिंह के अधिवक्ता द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना अंतर्गत श्रीपुर गांव के उमेश शाही नामक व्यक्ति ने सीजेएम के अदालत में मामला दर्ज कराया था. अपनी पुत्री गीता कुमारी के दहेज के कारण हत्या कर दिये जाने के मामले में मिथिलेश सिंह, पुत्र जीतेंद्र कुमार सिंह उर्फ जीतू पुत्री किरण कुमारी, अभिलाषा कुमारी, भारती कुमारी व चांदनी कुमारी को अभियुक्त बनाया था.

21 अक्टूबर को वादी को कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन निर्धारित तिथि पर वादी उपस्थित हुए और न उनके अधिवक्ता. जब इसकी जानकारी मिथिलेश सिंह को मिली तो वे अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने पुत्र के नबालिग होने के प्रमाण पत्र की छाया प्रति व अविवाहित होने का दावा किया. जिस पर न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें