Advertisement
यूथ फेस्टिवल में छात्राओं ने दिखाये हुनर
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान स्थित प्रभात तारा स्कूल में शनिवार को यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा सात से 12वीं तक की छात्राओं ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हुनर दिखाया. छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल प्रांगण में आयोजन किया गया था. इसमें कई तरह के कार्यक्रम हुए. छात्राओं की प्रस्तुति की सबने […]
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान स्थित प्रभात तारा स्कूल में शनिवार को यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा सात से 12वीं तक की छात्राओं ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हुनर दिखाया.
छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल प्रांगण में आयोजन किया गया था. इसमें कई तरह के कार्यक्रम हुए. छात्राओं की प्रस्तुति की सबने सराहना की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना व नियोजन) अवनिन्द्र कुमार सिन्हा थे. यूथ फेस्टिवल का दीप जलाकर उद्घाटन करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज, संस्थान व देश को एक सूत्र में पिरोए रहते हैं. यह महोत्सव प्रतिभाओं को खोज निकालते हैं. अन्य वक्ताओं ने कहा कि युवाओं पर भविष्य की सारी आशाएं टिकी है. इनका प्रयास अंबर के तारों से जमीन का शृंगार कर सकता है.
फेस्टिवल में अलग-अलग कार्यक्रमों में 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया. छात्राओं ने सोलो सांग, डांस, देशभक्ति गीत व काव्य पाठ के साथ ही क्विज में भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. मौके पर प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेसी के साथ ही सभी शिक्षिकाएं व अन्य कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement