छह स्टॉल संचालक पर जुर्मानाडीआरएम ने किया जंकशन का निरीक्षण संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीआरएम एमके अग्रवाल ने शनिवार को जंकशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जंकशन पर गंदगी देख स्टेशन प्रबंधक को फटकार लगायी. शौचालय के समीप यात्रियों से पूछा कि संचालक अधिक पैसा ले रहा है क्या? यूटीएस काउंटर व आरक्षण काउंटर पर यात्रियों से जानकारी ली. प्लेटफॉर्म पर लगे स्टॉल के पास गंदगी देख आधा दर्जन स्टॉल संचालक पर एक हजार रुपया जुर्माना किया. टिकट जांच में 13 यात्री धराये. डीआरएम ने सघन टिकट जांच अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 134 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया. इससे जुर्माने के तौर पर 47 हजार 580 रुपये वसूले गये. डीआरएम ने मुख्य गेट पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया था. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों में भी टिकट जांच अभियान टीटीइ को चलाने का निर्देश दिया. कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं डीआरएम ने संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया. इसमें रेलवे कर्मचारियों की परेशानी को सुना. संरक्षा संगोष्ठी के दौरान कैरेज विभाग के ट्रक ड्राइवर ने शिकायत की कि उन्हें पांच सालों से क्वार्टर उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके कारण उन्हें रातों को डय़ूटी आने पर प्लेटफॉर्म पर सोना पड़ता है. वीपिन कुमार ने शिकायत की कि स्वास्थ्य विभाग में चार हेल्थ इंस्पेक्टर के बजाया दो ही है. इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 11 कॉलोनी की समस्या देखना पड़ता है. सफाईकर्मी भी सफाई नहीं करते हैं. उन्होंने डीआरएम से यह भी कहा कि अभी 18 लाख का सफाई का टेंडर होने वाला है. इसमें लूट मचने की संभावना है. क्योंकि एक ही सफाई करने वाली कंपनी नाम बदल टेंडर लेती है व सफाई के बजाय लूट मचाती है. राम कृष्ण ने कहा कि वॉकी-टॉकी खराब है. इस कारण ट्रेनों में चलने पर परेशानी होती है. इसके अलावा चार व पांच नंबर लाइन के पास बिजली की व्यवस्था नहीं है. डीआरएम ने 15 नवंबर तक वॉकी-टॉकी ठीक करने व दो दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन के पास क्वार्टर नहीं है, उन्हें जल्द क्वार्टर उपलब्ध कराने व ब्रहपुरा रेलवे कॉलोनी को ठीक कराने का स्टीमेट मांगा है.
Advertisement
छह स्टॉल संचालक पर जुर्माना
छह स्टॉल संचालक पर जुर्मानाडीआरएम ने किया जंकशन का निरीक्षण संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीआरएम एमके अग्रवाल ने शनिवार को जंकशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जंकशन पर गंदगी देख स्टेशन प्रबंधक को फटकार लगायी. शौचालय के समीप यात्रियों से पूछा कि संचालक अधिक पैसा ले रहा है क्या? यूटीएस काउंटर व आरक्षण काउंटर पर यात्रियों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement