प्रदर्शनी में हाथों हाथ बिकी घरौंदा व कैंडिल महिला शिल्प कला भवन की तरफ से लगी स्लम एरिया की प्रशिक्षित महिलाओं की प्रदर्शनी संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहिला शिल्प कला भवन कॉलेज की ओर से स्लम एरिया की प्रशिक्षित महिलाओं ने निर्मित घरौंदा व कैंडिल की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उद्घाटन विवि की सीसीडीसी डॉ तारण राय एवं एनएसएस समन्वयक डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डॉ तारण राय ने स्लम एरिया की महिलाओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख होने के लिए होने के लिए हार्दिक बधाई दी. कहा, ऐसी महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा. अल्पसंख्यक स्लम एरिया की महिलाओं के लिए चुनौती है. डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने महाविद्यालय के इस पहल की सराहना की व ऐसी महिलाओं द्वारा बनायी गयी वस्तुओं को विवि स्तर पर लाने का वादा किया. साथ ही शिल्प कला के कार्याें का विस्तृत ब्योरा दिया. प्रदर्शनी में मुस्कान बेगम, रूखसार बेगम, साइका प्रवीण, गुड्डी प्रवीण, सबा प्रवीण, मंजरी बेगम, बन्नी फातमा, मेहरुनिशा द्वारा तैयार घरौंदा व कैंडिल की बिक्री हाथों-हाथ हो गयी. प्रशिक्षण देने वालों में सुधीर चंद्र वर्मा, सोनी शामिल थीं. इस दौरान खलीदा खातून, कहकशा, दरखशा, कुमकुम, रूबी, अंजली, नेहा, श्वेता आदि ने सहयोग किया.
Advertisement
प्रदर्शनी में हाथों हाथ बिकी घरौंदा व कैंडिल
प्रदर्शनी में हाथों हाथ बिकी घरौंदा व कैंडिल महिला शिल्प कला भवन की तरफ से लगी स्लम एरिया की प्रशिक्षित महिलाओं की प्रदर्शनी संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहिला शिल्प कला भवन कॉलेज की ओर से स्लम एरिया की प्रशिक्षित महिलाओं ने निर्मित घरौंदा व कैंडिल की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उद्घाटन विवि की सीसीडीसी डॉ तारण राय एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement