मेडिकल को दीपावली का तोहफामिले 36. 49 करोड़दो लेक्चर थिएटर के लिए 5. 50 करोड़गर्ल्स हाॅस्टल के लिए 4. 99 करोड़ 40 ट्यूटर आवास के लिए 15 करोड़ ब्वायज हाॅस्टल के लिए 11 करोड़संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज को दीपावली का तोहफा मिला है़ बिहार सरकार से मेडिकल कॉलेज को 36.49 करोड़ मिले है. सरकार की ओर से राशि रिलीज कर दी गयी है. इससे मेडिकल में लेक्चर थिएटर, गर्ल्स व ब्वायज हाॅस्टल का निर्माण होगा. साथ ही बिहार सरकार ने 40 ट्यूटर आवास के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है़ बिहार सरकार द्वारा 36. 49 करोड़ आवंटित हाेने से मेडिकल काॅलेज की सूरत बदल जायेगी. छात्र-छात्राओं के रहने व ट्यूटर आवास की समस्या का समाधान भी हो जायेगा. एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज में दो लेक्चर थिएटर के लिए 5. 50 करोड़ व 75 बेड के गर्ल्स हाॅस्टल के लिए 4. 99 करोड़ मिले है. वहीं मेडिकल काॅलेज में 40 ट्यूटर आवास के लिए 15 करोड़ व 136 बेड के ब्वायज हाॅस्टल के लिए मिला 11 करोड़ मिले हैं. मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि बिहार सरकार से 36.49 करोड़ मिले है. राशि रिलीज कर दी गयी है. निर्माण कार्य के लिए बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से साइट सलेक्शन किया जा चुका है़
Advertisement
मेडिकल को दीपावली का तोहफा
मेडिकल को दीपावली का तोहफामिले 36. 49 करोड़दो लेक्चर थिएटर के लिए 5. 50 करोड़गर्ल्स हाॅस्टल के लिए 4. 99 करोड़ 40 ट्यूटर आवास के लिए 15 करोड़ ब्वायज हाॅस्टल के लिए 11 करोड़संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज को दीपावली का तोहफा मिला है़ बिहार सरकार से मेडिकल कॉलेज को 36.49 करोड़ मिले है. सरकार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement