21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्जिट पोल बना प्रत्याशियों के लिए ह्यऑक्सीजनह्ण

एक्जिट पोल बना प्रत्याशियों के लिए ‘आॅक्सीजन’ – एजेंटों को तैयार करने में लगे प्रत्याशी – मतगणना के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी के 14 एजेंट रहेंगे मौजूद संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आये एक्जिट पाेलों ने प्रत्याशियों की बेचैनियों को बढ़ा दिया है. हर कोई अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए महागंठबंधन व एनडीए […]

एक्जिट पोल बना प्रत्याशियों के लिए ‘आॅक्सीजन’ – एजेंटों को तैयार करने में लगे प्रत्याशी – मतगणना के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी के 14 एजेंट रहेंगे मौजूद संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आये एक्जिट पाेलों ने प्रत्याशियों की बेचैनियों को बढ़ा दिया है. हर कोई अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए महागंठबंधन व एनडीए की सरकार बनने की बात कह रहे हैं. ऐसे में एक्जिट पोलों का यह सर्वें प्रत्याशियों के लिए आॅक्सीजन बन गया है. चौबीस घंटे से कम समय मतगणना को बचे हैं. ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने एजेंटों को तैयार करने में जुटे हैं. एक्जिट पोल आने के बाद जब इस मामले में प्रभात खबर की टीम ने प्रत्याशियों से बातचीत की तो उन्होंने खुलकर अपनी बातों को रखा…सुरेश शर्मा नगर क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश शर्मा ने बताया कि वह पार्टी कार्यालय पटना आये हुए हैं. एक्जिट पोल के सवाल पर कहा कि पटना में जो रिपोर्ट आयी है, उस आधार पर एनडीए को 150 से ऊपर सीट मिल रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. पब्लिक ऐसे एक्जिट पोलों पर भरोसा नहीं कर रही है. हम लोग मतगणना की तैयारी में जुट गये हैं. एजेंटों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है. रमई राम मंत्री रमई राम ने बताया कि हम एक्जिट पोल के सर्वें को नहीं मानते हैं. जमीन से जुड़ा नेता हूं. इसलिए जनता के सर्वें को मानता हूं. महागंठबंधन को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. भाजपा का हाल बिहार में दिल्ली की तरह होगा. लोकसभा चुनाव में गरीबों ने अपने लिए वोट दिये थे, लेकिन केंद्र सरकार ने गरीबों की कोई मदद नहीं की. कहा कि न तो नीतीश, न लालू ने मेरी मदद की है. मेरी मदद बोचहां की जनता ने की है. अजीत कुमार कांटी विधायक अजीत कुमार ने बताया कि हम अनुमान के आधार को बिल्कुल नहीं मानते हैं. लोकतंत्र में हर किसी को सोचने व बोलने का अधिकार है. हम लोग चुनाव लड़ते हैं, इसलिए हमें यह पता है कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है. एक्जिट पाेल का यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया है. एनडीए के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी. इसकी चर्चा आम है. यह पब्लिक की चर्चा है. बेबी कुमारी बोचहां से निर्दलीय उम्मीदवार बेबी कुमारी ने कहा कि मतगणना की प्रतीक्षा में हैं. रिजल्ट आने के बाद कार्यकर्ताओं से पूछकर यह तय होगा कि किस पार्टी में जाना होगा. काउंटिग के लिए एजेंटों को तैयार किया जा चुका है. सरकार बनने की बात पर वे पूरी तरह से खामोश रहीं. बताया कि चुनाव के बाद अपने पैतृक कुल देवता से आर्शीवाद लेने के लिए गांव गयी थी. क्षेत्र में जाने का सिलसिला अभी भी जारी है. वीजेंद्र चौधरीजदूय प्रत्याशी वीजेंद्र चौधरी ने कहा कि वह सुबह से ही क्षेत्र में थे. एक्जिट पोल के आकड़े से ज्यादा महागंठबंधन को सीट मिलेंगी. बिहार में महागंठबंधन को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. इसके अलावा मुजफ्फरपुर विधानसभा से हम सभी सीटों पर विजयी होंगे. बोचहां व कांटी में हमारे प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशियों से चुनाव लड़े हैं. यहां एनडीए प्रत्याशी पूरी तरह फेल रहे हैं. मतगणना को लेकर 14 एजेंटों को तैयार किया जा चुका है, जो मतगणना के दिन एक-एक पल की जानकारी देंगे. वीणा देवी गायघाट से भाजपा विधायक वीणा देवी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. मुजफ्फरपुर विधानसभा की सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. चुनाव में अपने सर्वें पर भरोसा है न कि एक्जिट पाेलों के सर्वें पर. क्योंकि जनता के बीच हम रहते हैं. वैसे भी कई सर्वें एजेंसियां एनडीए को पूर्ण बहुमत की बात भी कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें