18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भपात कराना महापाप: वेंकटेशाचार्य

गर्भपात कराना महापाप: वेंकटेशाचार्यकटरा. गर्भपात कराना आजकल फैशन हो गया है. हद तो यह कि स्त्रियां भी इसमें सहभागी होती हैं. लेकिन यह महापाप है. स्त्रियों को तो ममता की मूर्ति होना चाहिये. स्त्रियां आगे नहीं बढ़ेंगी तो समाज का कोढ़ बन चुका गर्भपात जैसा महापाप खत्म नहीं होगा. स्वामी वेंकटेशाचार्य ने गुरुवार को कटरा […]

गर्भपात कराना महापाप: वेंकटेशाचार्यकटरा. गर्भपात कराना आजकल फैशन हो गया है. हद तो यह कि स्त्रियां भी इसमें सहभागी होती हैं. लेकिन यह महापाप है. स्त्रियों को तो ममता की मूर्ति होना चाहिये. स्त्रियां आगे नहीं बढ़ेंगी तो समाज का कोढ़ बन चुका गर्भपात जैसा महापाप खत्म नहीं होगा. स्वामी वेंकटेशाचार्य ने गुरुवार को कटरा के धनौर फलाहारी कुटी में चल रहे श्रीमद‍्भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन ये बातें कहीं . उन्होंने कहा कि भगवान द्वारिकाधीश ने उत्तरा की पुकार सुनी तो उनके गर्भ में समाये. राजा परीक्षित की रक्षा की. जो भी इंसान कातर भाव से इश्वर को याद करता है, इश्वर उसे विपत्ति से जरूर उबारते हैं. कथाव्यास ने वराह अवतार, कपिल मुनी का प्रसंग भी सुनाया. इस दौरान कई बार तो श्रोता की आखें नम होती रहीं. कथास्थल पर श्रोता मानों बंध से गये थे. इस दौरान आनंद, राज व अजय के भजनों पर श्रोता मुग्ध होते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें