प्रसव का आंकड़ा नहीं देने वाले नर्सिंग होम पर होगी कार्रवाईकार्यपालक निदेशक ने सीएस को दिया निर्देशअब तक आंकड़ा नहीं भेजे जाने पर पर्यवेक्षण पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . प्रसव का आंकड़ा नहीं देने वाले नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. विभाग के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने यह निर्देश सीएस को दिया है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य अधिनियम के तहत प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों को सभी तरह के आंकड़ा सीएस कार्यालय को उपलब्ब्ध कराना है, लेकिन आंकड़ा नहीं मिलने के कारण सही प्रसव संख्या की जानकारी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा है कि आंकड़ा भेजने में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने अब तक आंकड़ा नहीं भेजे जाने पर पर्यवेक्षण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने सीएस को कहा है कि वे अधिकारी से पूछे कि किन परिस्थितियों में आंकड़ा का संग्रह नहीं किया गया. अधिकारी के स्पष्टीकरण पर अपना मंतव्य लिख कर यथाशीघ्र भेजे.
Advertisement
प्रसव का आंकड़ा नहीं देने वाले नर्सिंग होम पर होगी कार्रवाई
प्रसव का आंकड़ा नहीं देने वाले नर्सिंग होम पर होगी कार्रवाईकार्यपालक निदेशक ने सीएस को दिया निर्देशअब तक आंकड़ा नहीं भेजे जाने पर पर्यवेक्षण पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . प्रसव का आंकड़ा नहीं देने वाले नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. विभाग के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने यह निर्देश सीएस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement