Advertisement
अनिल साधु से मांगी 51 लाख की रंगदारी
मजफ्फरपुर : बोचहां से लोजपा प्रत्याशी व पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु से 51 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. इतना ही नहीं, सोमवार देर रात फोन कर उन्हें यह भी कहा गया कि तुम्हें काउंटिंग से बाहर नहीं निकलने […]
मजफ्फरपुर : बोचहां से लोजपा प्रत्याशी व पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु से 51 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. इतना ही नहीं, सोमवार देर रात फोन कर उन्हें यह भी कहा गया कि तुम्हें काउंटिंग से बाहर नहीं निकलने देंगे व यहीं हत्या कर देंगे. तुम अभी से ही संभल जाओ.
इस संबंध में अनिल साधु ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा को फोन कर मौखिक जानकारी दी है. लेकिन प्राथमिकी का आवेदन नहीं दिया है.
अनिल साधु ने बताया कि पहले भी 29 अक्टूबर को शाम चार बजे गालियों के साथ यह मैसेज आया था कि तुम मुझे 51 लाख रुपये दो, नहीं तो हम गला रेत कर हत्या कर देंगे व बम से उड़ा देंगे.
मोबाइल पीए वीरेंद्र पासवान के पास था, इसलिए उस दिन वे मैसेज नहीं देख पाये. सोमवार रात जब मोबाइल देखा, तो इस मैसेज पर उनकी नजर पड़ी. इसके कुछ देर बाद ही फोन भी आया. श्री साधु ने कहा कि चुनाव से एक दिन पूर्व 31 अक्तूबर को अहियापुर में गया से आये मेरे समर्थक देवन पासवान की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया था.
उन्होंने कहा कि उनकी जान पर खतरा है. उन्हें एक सुरक्षा गार्ड दिया गया है, जबकि अन्य उम्मीदवारों को अधिक सुरक्षा गार्ड िदये गये हैं. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि फोन पर उन्हें धमकी देने की जानकारी दी गयी है. लेकिन, रंगदारी मांगे जाने की बात नहीं बतायी गयी है. उन्हें एक सुरक्षा गार्ड दिया गया है. अब सुरक्षा बढ़ा दी जायेगी. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement