मुजफ्फरपुर: तौल का टारगेट पूरा करने के लिए कूड़ा की जगह मिट्टी को काटा जाता है. निदान के हेड यह बात सोमवार को नगर निगम कार्यालय में हुई सफाई की समीक्षा बैठक के दौरान कह रहे थे. बैठक में मेयर वर्षा सिंह, डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन, नगर सचिव मनोज कुमार मौजूद थे. शहर गंदा है तो इससे निदान वालों को कोई मतलब नहीं है. उन्हें तो किसी तरह मिट्टी उठा कर रोज 100 टन से अधिक तौल का टारगेट पूरा कर देना है. निदान के हेड प्रमोद कुमार ने खुद यह बात कह कर तौल में चल रही अनियमितता उजागर कर अपने ही कर्मचारियों पर बरस पड़े.
दूसरी तरफ, सिटी मैनेजर ने भी बैठक के दौरान मिट्टी काटे जाने का खुलासा किया. इसके कारण सोमवार को तौल केंद्र पर निदान के गाड़ी को घंटों रोका गया. शहर की नारकीय स्थिति को लेकर मेयर काफी खफा थीं, डिप्टी मेयर सफाई को लेकर निदान से सफाई मांग रहे थे, लेकिन शहर की सफाई को लेकर निदान के पास कोई कार्ययोजना नहीं थी.
सारी ताकत कूड़ा पर, नाला उड़ाही पर रोक : निदान की बहानेबाजी अब नहीं चलेगी. छठ तक निदान को अपने क्षेत्रों में नाला उड़ाही करने पर रोक लगा दी गयी है. दिवाली को देखते हुए निदान को अपनी सारी ताकत शहर से कूड़ा उठाने में लगाने को कहा गया है. इसके बावजूद निदान के इलाके में गंदगी पायी जाती है, तो निदान पर जुर्माने की राशि बढ़ा दी जायेगी.
आज से रात में होगी शहर की सफाई : दिवाली व छठ पर शहर को साफ रखने के लिए मंगलवार रात से सफाई अभियान चलाया जायेगा. महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. निदान के प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि धर्मकांटा पर दो से तीन घंटे गाड़ियां रोक ली जाती हैं. इसके कारण कूड़ा उठाने में परेशानी होती है. इसके बाद रात में कूड़ा उठाने को लेकर निर्णय लिया गया. बैठक में ही धर्मकांटा के मालिक से बात कर रात्रि में तौल केंद्र पर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
निदान की गाड़ियों पर कूड़ा की जगह मिट्टी : धर्मकांटा पर निदान की गाड़ियों को घंटों रोकने के मामले में देर तक बहस हुई. निदान के लोग कह रहे थे कि गाड़ियों को नहीं रोका जाय तो सफाई जल्दी होगी. इस मामले में बैठक के दौरान सिटी मैनेजर राजेश कुमार ने बड़ा खुलासा किया.
बताया कि निदान की गाड़ियों में कूड़ा की जगह मिट्टी की मात्र अधिक होती है. इसके कारण तौल केंद्र पर गाड़ियों को रोक दिया जाता है. सिटी मैनेजर ने बताया कि सोमवार को रामदयालु रोड में नाला सफाई के बहाने मिट्टी को काट कर लोड किया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान इसे रोका गया है. जबकि, नगर आयुक्त ने हाल ही में निदान को आदेश लेने के बाद नाला उड़ाही करने का निर्देश दिया है.