मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में सोमवार को मकान खाली नहीं करने पर एक महिला को मकान मालिक ने चाकू मार जख्मी कर दिया. महिला को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. महिला की पहचान शेखपुर गांव के गोपाल राय की पत्नी अर्चना देवी 30 के रूप में की गयी है. महिला अहियापुर थाने में श्याम सिंह, मोनू सिंह व सोनू सिंह के खिलाफ बयान दर्ज करायी है.
अर्चना देवी ने पुलिस को बताया कि एक साल से श्याम सिंह के मकान में किराये पर वह परिवार के साथ रह रही है. महिला ने श्याम सिंह को बताया कि वह एक हफ्ते में मकान खाली कर देगी, लेकिन श्याम सिंह आज ही मकान खाली करने का दबाव देने लगे. इसी पर दोनों में विवाद हो गया.
थोड़ी देर बाद तीनों आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया. बीच में ही मोनू सिंह ने महिला के गाल पर चाकू से वार कर दिया. महिला के बेहोश होने पर तीनों वहां से फरार हो गये. महिला के पति गोपाल राय ने महिला को एसकेएमसीएच में भरती कराया. गोपाल राय मजदूरी करते हैं.