मुजफ्फरपुर . अखंड सुहाग की कामना का व्रत करवा चौथ शुक्रवार को पूरी आस्स्था से मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने दिन भर करवा चौथ का व्रत रखा. रोहिणी नक्षत्र का विशेष शुभ संयोग होने के कारण इस बार व्रत का विशेष महत्व रहा.
शाम 6:02 से शाम 07:18 तक सुहागिनों ने गौरी गणेश की पूजा की. रात्रि के समय छननी के प्रयोग से चंद्र दर्शन करें उसे अर्घ्य प्रदान कर फिर पति के पैरों को छू कर आशीर्वाद लिया. फिर पति देव को प्रसाद दे कर भोजन कराया व बाद में खुद भी की.
व्रत की शुरुआत सुबह सरगी करने के बाद हुई. उसके बाद व्रतियों ने मां पार्वती, महादेव शिव व गणेश जी का ध्यान किया. आठ पूरियों की अठावरी, हलुआ व पकवान बनाया गया. फिर पीली मिट्टी से मां गौरी व गणेश जी का स्वरूप बना कर पूजा की गयी. महिलाओं ने करवा चौथ की कथा सुनी. कथा सुनने के बाद आपको अपने घर के सभी वरिष्ठ लोगों का चरण स्पर्श किया.