पहले करें मतदान, फिर सोचें दूसरा कामवोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर की विभिन्न संस्थाएं कर रहीं लोगों को जागरूकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है. हम तभी जिम्मेवार नागरिक बन सकते हैं, जब अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर के सभी सामाजिक, साहित्यिक व आध्यात्मिक संगठनों ने कमर कस ली है. कई संस्थाओं ने इसके लिए अभियान छेड़ दिया है. यहां प्रस्तुत है कुछ ऐसे ही सगठनकर्ता से बातचीत जो लगातार लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.डॉ संजय कुमार, आइएमए : मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी हो, यह हम सभी चाहते हैं. हमलोग आने वाले मरीजों को लगातार यह संदेश दे रहे हैं कि वे मतदान करें. प्रत्याशियों का चुनाव तो उनका अपना है. लेकित मतदान केंद्र पर जायेंगे, तभी वे अपने अधिकार का प्रयोग कर पायेंगे. मैंने तो यह घोषणा कर दी है कि जो भी मरीज अंगुली में स्याही लगा निशान लेकर एक महीने के अंदर आयेंगे, उन्हें फीस में छूट दी जायेगी.डॉ रंधीर कुमार, आइएमए : मतदान हम सभी के लिए जरूरी है. इसका महत्व हम सभी को समझना चाहिए. शहर से गांव तक लोगों को इसके लिए जागरूक होना है. हम सभी वोट का प्रयोग नहीं करेंगे तो मतदान का अर्थ ही समाप्त हो जायेगा. हमें चाहिए कि चुनाव के दिन सबसे पहला काम मतदान होना चाहिए. इसके बाद ही वे दूसरा कार्य करें.श्यामल श्रीवास्तव, आध्यात्मिक सहचर्य संस्थान : हमलोगों को अपना वोट डालना चाहिए. ऐसा नहीं हो कि चुनाव के दिन सिर्फ छुट्टी समझकर आनंद मनायें. हमें अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए. लोग अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें जिससे हमारा लोकतंत्र का पर्व पूरा हो सके. इसके लिए हमलोगों को बूथ तक जाना पड़ेगा. सभी लोग इस बात का ख्याल रखें.डॉ विजया भारद्वाज, रोटरी क्लब : मतदान करना हम सभी का अधिकार है. हम लोग क्लब के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. मतदान करना हमारा कर्तव्य है, यह हमें नहीं भूलना चाहिए. जब तक हम मतदान नहीं करेंगे, अच्छे प्रत्याशी के जीतने की आशा नहीं कर सकते. हमलोग चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें.डॉ एबी शरण, रोटरी क्लब : हम सभी को इस बात के लिए जागरूक होना होगा. मतदान करना हमारा दायित्व है. हम सभी को अपना वोट डालना चाहिए. लोगों को याद रखना चाहिए कि यह मौका बार-बार नहीं आता है. हमलोग मतदान करेंगे, तभी क्षेत्र के बारे में बात कर सकते हैं. बिना मतदान किये हमें अच्छा व बुरा बोलने का हक नहीं बनता.हरीश जिंदल, लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर : शहर से लेकर गांव तक सभी लोग मतदान करें. अपने अधिकार का प्रयोग करें. यह हमारा अधिकार है व जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी. हम सभी को जात पात व धर्म से उठकर मतदान करना चाहिए. तभी क्षेत्र का विकास होगा. हमलोगों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी के बहकावे में नहीं आयें.मोतीलाल छापड़िया, चेंबर ऑफ कॉमर्स : मतदान हम सभी का कर्तव्य है, इसे हमलोगों को पूरा करना चाहिए. जबतक अपना कर्तव्य नहीं समझेंगे, तबतक अच्छे प्रत्याशी की बात नहीं कर सकते. हम सभी को पूरे मन से चुनाव में भाग लेना चाहिए. अपना वोट जरूर डालना चाहिए. परिवार के बुजुर्ग को भी बूथ तक ले जाने की पहल होनी चाहिए. हम सभी अपने कर्तव्य को पूरा करे तो हमारे क्षेत्र के अच्छा होगा.पुरुषोत्तम पोद्दार, चेंबर ऑफ कॉमर्स : चुनाव में हम सभी का कर्तव्य है कि अपना वोट डालें. यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसे हमलोगों को नहीं भूलना चाहिए. हम सभी अपना वोट डालेंगे, तभी क्षेत्र के विकास की बात होगी. सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए. बुजुर्गों को बूथ तक ले जाने में स्व्यंसेवक मदद करे तो अच्छी बात होगी.डॉ डीपी राय, मुजफ्फरपुर थियेटर एसोसिएशन : चुनाव में हम सभी की भागीदारी आवश्यक है. हम सभी अपना वोट डालेंगे, तभी देश का विकास होगा. हम अपने अनुकूल प्रत्याशी का चयन कर सकते हैं. प्रबुद्ध वर्गों को यह दायित्व लेना चाहिए कि लोगों को जागरूक कर बूथ तक भेजें. लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो.विमल छापड़िया, सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान : हमलोग अपने मंच के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम सभी मतदान के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें. तभी हमारे क्षेत्र का विकास हो सकता है. हमलोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए. लोगों को जागरूक करना चाहिए.सुरेश ठाकुर, सर्राफा संघ : हम सभी को चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. मतदान तभी सार्थक हो सकता है, जब हम सब अपने मत का प्रयोग करें. यह चुनावी महापर्व है. इसमें सबकी भागीदारी जरूरी है. जब तक हम अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे. बेहतर प्रत्याशी का चयन नहीं हो सकता है.डॉ विजय शंकर मिश्र, नटवर साहित्य परिषद् : हमलोग अपने मंच के माध्यम से भी लोगों को चुनाव में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मतदान में जब तक हमारी भागीदारी नहीं होगी, बेहतर प्रत्याशी की बात नहीं हो सकती. चुनाव में हमारा दायित्व ही हमें बेहतर नागरिक होने का अहसास कराता है. हम सभी बूथ पर जाकर अपना मतदान करें. तभी क्षेत्र का विकास संभव है.प्रवीण कुमार मिश्र, नटवर साहित्य परिषद् : चुनाव में हमारी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. हम खुद तो बूथ तक जायें, दूसरों को भी इसके लिए कहें. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है. लोकतंत्र के महापर्व में हमारी भागीदारी ही बेहतर प्रत्याशी का चयन कर सकता है. हम सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए. ऋतु राज, इनर ह्वील क्लब : मतदान करने के लिए हम सभी को दूसरों को जागरूक करना चाहिए. तभी हम बेहतर सपना देख सकते हैं. इसके लिए हमें अपनी तरफ से कोशिश करनी चाहिए, जिससे लोग बूथ तक जाकर मतदान कर सकें. इसके लिए हमें खुद तो जागरूक होना ही पड़ेगा, दूसरों को भी जागरूक करना होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
पहले करें मतदान, फिर सोचें दूसरा काम
पहले करें मतदान, फिर सोचें दूसरा कामवोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर की विभिन्न संस्थाएं कर रहीं लोगों को जागरूकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है. हम तभी जिम्मेवार नागरिक बन सकते हैं, जब अपने मताधिकार का प्रयोग करें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement