मुजफ्फरपुर/ कांटी: रेलवे स्टेशन कांटी के नजदीक शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक बीएमपी जवान का शव बरामद हुआ. यह जवान बीएमपी 14 दानापुर में तैनात था. उसकी पहचान विनोद कुमार कुशवाहा के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि शनिवार सुबह में रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव को ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना जीआरपी को दी. मौके पर जीआरपी ने शव की छानबीन की. उसके पॉकेट से एक आइकार्ड मिला. उसके आधार पर शिनाख्त हुई. विनोद मोतीपुर थाना क्षेत्र के महबल निवासी हीरालाल प्रसाद के पुत्र थे. जीआरपी ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. विनोद के पिता महबल से दोपहर में कांटी रेलवे स्टेशन पहुंचे.
वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेखा सिन्हा ने बताया कि अहले सुबह शव को ट्रैक के किनारे किसी ने देखा. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जीआरपी पहुंची. दुर्घटना के संबंध में स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि विनोद के पिता हीरालाल ने ट्रेन दुर्घटना में विनोद की मौत होने का बयान दर्ज कराया है. विनोद के पिता ने बताया कि शुक्रवार की शाम छुट्टी में वह घर के लिए चला था. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. शनिवार की सुबह विनोद की मौत की सूचना मिली.
एसकेएमसीएच में विनोद के शव का पोस्टमार्टम दो सदस्यीय मेडिकल बोर्ड में किया गया. बोर्ड में डॉ विजय कुमार प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार शामिल थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी भारी धारदार वस्तु से विनोद का गला कटा है. शरीर पर किसी प्रकार का कोई जख्म नहीं है. सिर्फ सर कट कर अलग हुआ है. सूचना मिलने पर बीएमपी 14 पटना के बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीवान मिराज खां एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने सरकार व रेलवे से मुआवजा दिलाने की बात कही.