18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिमी मरकज की नियुक्ति में गड़बड़ी

तालिमी मरकज की नियुक्ति में गड़बड़ी – नगर क्षेत्र में डीइओ के अनुमोदन के बिना ही 32 लोगों का चयन -डीइओ ने जांच के बाद एसडीओ पूर्वी को भेजी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर क्षेत्र में करीब तीन दर्जन तालिमी मरकज केंद्रों पर स्वयंसेवकों की नियुक्ति में अनियमितता का मामला सामने आया है. डीइओ […]

तालिमी मरकज की नियुक्ति में गड़बड़ी – नगर क्षेत्र में डीइओ के अनुमोदन के बिना ही 32 लोगों का चयन -डीइओ ने जांच के बाद एसडीओ पूर्वी को भेजी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर क्षेत्र में करीब तीन दर्जन तालिमी मरकज केंद्रों पर स्वयंसेवकों की नियुक्ति में अनियमितता का मामला सामने आया है. डीइओ ने जांच के बाद इसकी रिपोर्ट एसडीओ पूर्वी को भेज दी है, जिसमें गड़बड़ी की बात स्वीकार की गयी है. आचार संहिता लागू होने के बाद न केवल चयन की प्रक्रिया पूरी की गयी, बल्कि विद्यालयों को प्रधानाध्यापकों पर दबाव बनाकर स्वयंसेवकों से योगदान भी लिया जाने लगा. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद उनकी सेवा समाप्त होने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई भी तय मानी जा रही है. इस अनियमितता में शहर क्षेत्र के विद्यालय अवर निरीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. डीइओ का कहना है कि जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. तालिमी मरकज के स्वयंसेवकों की नियुक्ति में अनियमितता की शिकायतें लगातार आती रही है. इसको लेकर विभागीय स्तर पर कई तरीके से जांच भी करायी गयी. इसके बाद भी कई जगहों पर मनमानी की गयी. इसी महीने नगर क्षेत्र में हुई 32 स्वयंसेवकों की नियुक्ति को गलत बताते हुए विधायक अरुण मांझी ने शिकायत की थी, जिस पर एसडीओ पूर्वी ने डीइओ को जांच का निर्देश दिया था. डीइओ ने अपने स्तर से जांच करके रिपोर्ट भेज दी है, जिसमें गड़बड़ी की बात स्वीकार की है. नियम के मुताबिक स्वयंसेवकों के चयन का अनुमोदन डीइओ को करना था, लेकिन नगर क्षेत्र में बिना अनुमोदन कराए ही सभी से योगदान लिया जाने लगा. विभागीय लोगों की मानें तो जांच में एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने लिखित रूप से दिया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद उन पर विभागीय अधिकारी ने पीछे की तिथि में स्वयंसेवक से योगदान शुरू कराने का दबाव बनाया गया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. गड़बड़ी की शिकायतों पर नहीं हुआ अनुमोदन तालिमी मरकज केंद्रों पर स्वयंसेवकों के चयन को लेकर जिले भर से करीब 250 शिकायतें विभाग को मिली है, जिसकी जांच पूरी होने के बाद उनका योगदान लिया जायेगा. तत्कालीन डीएम अनुपम कुमार ने स्वयंसेवकों के चयन को लेकर आठ सदस्यीय कमेटी बनायी थी. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया था कि उनके अनुमोदन के बाद से ही स्वयंसेवकों से योगदान लिया जायेगा. बताया जाता है कि चयन की प्रक्रिया पूरे जिले में शुरू हुई. इस बीच चयन समिति ने मनमानी शुरू कर दी. कागज पर ही चयन समिति बनाकर मनचाहे लोगों का चयन कर लिया गया. सूची बनाकर डीइओ कार्यालय में अनुमोदन के लिए भेज दी गई, लेकिन शिकायतों को देखते हुए डीइओ ने किसी का अनुमोदन नहीं किया. इस बीच शहर क्षेत्र के अलावा बोचहां व मीनापुर प्रखंड में मनमानी तरीके से चयनित स्वयंसेवकों से योगदान करा लिया गया. कोट-तालिमी मरकज केंद्रों पर स्वयंसेवकों के चयन में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए ही सूची का अनुमोदन नहीं किया गया है. शहर व दो प्रखंड बोचहां व मीनापुर में स्वयंसेवकों से योगदान भी कराया जा रहा है. इसकी जांच कराई जाएगी. पूरे जिले में गलत तरीके से हुए चयन काे रद करने के बाद नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अनियमितता के मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी. गणेश दत्त झा, डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें