मुजफ्फरपुर : मौसम तेजी से बदल रहा है. एक नवंबर तक यहां कई तरह के मौसमी बदलाव हो सकते हैं. 29-30 अक्तूबर को आसमान में घने बादल छाये रहेंगे. मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में ओला पड़ने की संभावना है. बारिश भी हो सकती है. साथ ही ठंड में वृद्धि की संभावना है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि 28 अक्तूबर से एक नवंबर तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस अवधि में उत्तर बिहार के आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. कहीं-कहीं 29-30 अक्तूबर को घना बादल भी दिख सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 29-30 अक्तूबर को गरज वाले बादल बनने के साथ हल्की वर्षा या बूंदा-बांदी हो सकती है. तराई के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं व सारण, सीवान, गोपालगंज व मुजफ्फरपुर जिलों के पश्चिमी हिस्से में एक-दो स्थानों पर ओला पड़ने की संभावना बन रही है. इस अवधि में औसतन चार से दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत पुरबा हवा चलने की संभावना है. कुछ स्थानों पर 30 अक्तूबर में पछिया हवा चल सकती है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 65 से 75 प्रतिशत व दोपहर में 55 से 60 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 28 से 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 16 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.