मुजफ्फरपुर : उपाधीक्षक आप हैं या उपेंद्र. सदर अस्पताल में व्यवस्था संबंधी निर्णय किसे लेना है. उपाधीक्षक आप हैं तो निर्णय भी आपको लेना होगा. उपेंद्र से बात करने की क्या जरूरत है.
सदर अस्पताल में मंगलवार को कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आये स्वास्थ्य विभाग के प्रमंडलीय उपनिदेशक डॉ विजय कुमार सिन्हा. प्रसव बाद महिलाओं में कॉपर-टी लगाने के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे डॉ सिन्हा ने उपाधीक्षक को सदर अस्पताल के डायरिया वार्ड के ऊपर बने हॉल को रिमॉडलिंग कर रिजनल ट्रेनिंग हॉल बनाने का निर्देश दिया.
इस पर उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि वे इस संबंध में उपेंद्र से बात करते हैं. पहले तो आरडीडी ने पूछा कि ये उपेंद्र कौन हैं, जब उन्हें कहा गया कि वे एकाउंटेंट है, तो वे नाराज हो गये. उन्होंने डॉ एनके चौधरी को जल्द ही इस निर्देश पर अमल करने के लिए कहा. जानकारी हो कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रिजनल हॉल बनाने के लिए साढ़े चार लाख की राशि मिली है. इसका उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर ऐसा हॉल बनाना है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सभी तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा सके.