मुजफ्फरपुर: प्रधान डाकघर में सोमवार को इंटरनेट लिंक फेल होने से दिन भर लोगों का कोई काम नहीं हो सका. इस वजह से दूर-दराज से आये लोग पूरे दिन डाकघर में बैठकर लिंक आने का इंतजार करते दिखे. इस बीच पब्लिक व कर्मचारियों के बीच हल्की नोक-झोंक की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी.
लोगों ने हंगामा भी शुरू कर दिया. हालांकि, विभागीय लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ़ . चार दिनों की छुट्टी के बाद प्रधान डाकघर सोमवार को खुला तो लोगों की काफी भीड़ थी. इस बीच जब लोगों ने काउंटर पर लाइन लगाना शुरू किया तो विभागीय लोगों ने कहा कि लिंक फेल है, इसकी वजह से कोई काम नहीं हो पायेगा.
इस पर लोग थोड़े उग्र हो गये, लेकिन किसी तरह समझाने के बाद लोग शांत हुए. शहर की शांति देवी ने बताया कि महीने में आठ से 10 दिन लिंक फेल होने की बात विभाग कहता है. सुबह दस बजे से आयी हूं, अब तक पैसा निकल नहीं सका है. सीमा देवी ने बताया कि विभाग हर बार केवल लिंक फेल होने का बहाना बनाकर लोगों को परेशान करता है. विभाग ने इसके लिए अबतक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. सुबह से लेकर शाम हो गया, लेकिन पैसा नहीं निकल सका. कुछ ऐसी ही बात कह कर रीता, मनोज व सुधा ने भी विभाग को जमकर कोसा.