मुजफ्फरपुर: दो दिन अस्पताल का ओपीडी बंद रहने के बाद सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों की बढ़ी हुई तादाद के हिसाब से इलाज की व्यवस्था नहीं थी.
अस्पताल के कार्डयिक विभाग का कक्ष खाली था. यहां मरीजों के इलाज व इसीजी के लिए न तो डॉक्टर थे, न ही एएनएम. नतीजा घंटों मरीज डॉक्टर के इंतजार में बैठे रहे. लेकिन डॉक्टर नहीं आये. पूछने पर पता चला कि यहां डॉ अनिल कुमार की ड्यूटी है, लेकिन वे नदारद थे. उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि डॉक्टर यहीं है. कुछ देर के बाद बैठेंगे. हालांकि घंटों डॉक्टर नदारद रहे.