18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर बढ़ने लगी प्याज की कीमत

मुजफ्फरपुर: सत्तर से 40 रुपये किलो हुई प्याज की कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी है. खुदरा बाजार में फिलहाल प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा है. लेकिन बाजार समिति स्थित मंडी में प्याज की कीमत 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ जाने के कारण खुदरा बाजार में फिर से उछाल शुरू हो गया है. बाजार […]

मुजफ्फरपुर: सत्तर से 40 रुपये किलो हुई प्याज की कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी है. खुदरा बाजार में फिलहाल प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा है. लेकिन बाजार समिति स्थित मंडी में प्याज की कीमत 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ जाने के कारण खुदरा बाजार में फिर से उछाल शुरू हो गया है.

बाजार समिति स्थित मंडी में प्याज 3500 से चढ़ कर 4000 रुपये क्विंटल हो गया है. दुकानदारों की मानें तो चुनाव के कारण ट्रांसपोर्ट का आना कम हो गया है.

इस कारण इंदौर से प्याज काफी कम मात्रा में आ रहा है. मंडी में प्याज की कमी के कारण एक-दो दिनों में प्याज की कीमत चढ़ेगी. बाजार समिति के आलू प्याज मंडी के अध्यक्ष विजय कुमार कहते हैं कि प्याज की आवक कम हो गयी है. एक दो दिनों बाद तो गाड़ियां भी नहीं आयेगी. मंडी में प्याज का स्टॉक नहीं है. मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं होने पर प्याज की कीमत बढ़ेगी. चुनाव के बाद ही कीमत पर नियंत्रण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें