7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ दुकान से मिला ट्रांसफॉर्मर

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक स्थित कबाड़ की दुकान में गुरुवार को हुई छापेमारी में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर मिला. यह ट्रांसफॉर्मर 15 दिन पूर्व बेला क्षेत्र से गायब हुआ था. इस मामले में कबाड़ दुकानदार रंजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुकान से बिजली की अन्य सामग्री भी बरामद की […]

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक स्थित कबाड़ की दुकान में गुरुवार को हुई छापेमारी में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर मिला. यह ट्रांसफॉर्मर 15 दिन पूर्व बेला क्षेत्र से गायब हुआ था.

इस मामले में कबाड़ दुकानदार रंजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुकान से बिजली की अन्य सामग्री भी बरामद की गयी है. एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बेला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी की थी. स्क्रैप के बीच ट्रांसफॉर्मर को छुपा कर रखा गया था. ट्रांसफॉर्मर से क्वायल आदि सामग्री को निकाल लिया गया था. मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व कांटी प्रखंड के चौर से एक ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी थी. चोरों ने उसको वहीं पर मिट्टी में गाड़ दिया था. ग्रामीणों की खोजबीन में वह ट्रांसफॉर्मर बरामद हुआ था. उस समय भी ट्रांसफॉर्मर से सभी कीमती सामान निकाल लिए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें