Advertisement
नीतीश अवसरवादिता के पर्याववाची बन रहे : धर्मेंद्र प्रधान
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवसरवादिता का पर्यायवाची बताया है. कहा कि चुनाव शुरू होने के बाद जिस तरह उनके बयान बदल रहे हैं, उससे उनकी मानसिक स्थिति को भी समझा जा सकता है. विधान सभा चुनाव में उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. श्री प्रधान ने बिहार […]
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवसरवादिता का पर्यायवाची बताया है. कहा कि चुनाव शुरू होने के बाद जिस तरह उनके बयान बदल रहे हैं, उससे उनकी मानसिक स्थिति को भी समझा जा सकता है. विधान सभा चुनाव में उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.
श्री प्रधान ने बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा. इसके लिए स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है.
श्री प्रधान शुक्रवार की शाम शहर के एक होटल में उन्होंने कहा कि भाजपा विकास का मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है. दो चरण के चुनाव में जिस तरह युवाओं व महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, उससे साफ संकेत है कि बिहार में परिवर्तन हो रहा है.
बिहार चुनाव में प्रतिद्वंद्वियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए झाड़-फूंक, बकरा-गाय, अगड़ा-पिछड़ा के मुद्दे को प्रमुखता दे रहे हैं. महिलाओं को सुरक्षा व युवाओं को रोजगार चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के लिए मुजफ्फरपुर में ही सभा के चुनाव विकास को मुद्दा बनाया था. रोजगार का वातावरण बनाने के लिए पीएम ने 1.25 लाख करोड़ का पैकेज दिया व कई जिलों में टैक्स में छूट दी जा रही है.
झारखंड की भाजपा सरकार ने 1200 रुपये भी खुद देकर बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन देने का निर्णय किया है. कहा कि बिहार में भी ऐसा ही होगा. बिहार में झगड़ालू सरकार नहीं चाहिए.
एनडीए की सरकार बनेगी तो विकास योजनाएं पूरी हो सकेंगी. कहा कि गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही केंद्र ने मुजफ्फरपुर सहित राज्य के छह बॉटलिंग प्लांटों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही कुछ नए बॉटलिंग प्लांट लगाने का भी निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement