पियरका सरसों व मिरचाई के धुआं से भाजपा को भगायेंगे : लालू प्रभात खबर टोली, मुजफ्फरपुर राजद सुप्रीमो सह पूर्व सीएम लालू प्रसाद मंगलवार को मुजफ्फरपुर की पांच चुनावी सभाओं में पूरे रौ में थे. अपने भाषण के दौरान लोगों से खूब तालियां बटोरीं. पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा, आरएसएस पर जमकर हमला बोला. कहा, पियरका सरसों व मिचराई के धुआं कर इन सबको यहां से भगायेंगे. भाजपा पेट्रोल सस्ता करने की बात कहती है. क्या लोग दाल नहीं मिलने पर भात के साथ पेट्रोल खायेंगे? लाेग जान लें, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में गिरावट से पेट्रोल की कीमत कम होती है. अब कीमत कम करना केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर है. गायघाट के जारंग हाई स्कूल में राजद अध्यक्ष ने कहा, धान की रोटी तावा में, नरेंद्र मोदी हवा में. बिहार का किला फतह करने के बाद दिल्ली पर चढ़ाई करनी है. भाजपा हमको शैतान कहती है. हम कहते हैं कि वे गुजरात के ब्रह्मपिशाच हैं. दशहरा में एक बोतल दारू व काला कबूतर काटेंगे, ब्रह्मपिशाच भाग जायेगा. इससे भी नहीं मानेगा तो पियरका सरसों व मिरचाई के धुआं देकर भगा देंगे. मौके पर महागठबंधन के प्रत्याशी महेश्वर प्रसाद यादव, मो इकबाल अहमद शमी, नकुल सिंह, प्रभात किरण, अरुण पंकज, कुमकुम राय, जयप्रकाश यादव मौजूद थे. औराई में रामजेवर उच्च विद्यालय की जनसभा लालू प्रसाद ने कहा, केंद्र में बैठी सरकार आरएसएस के इशारे पर बाबा का दिया हुआ आरक्षण खत्म कर अमीरों का राज कायम करना चाह रही है. केंद्र सरकार जातीय व आर्थिक गणना को छुपाकर गरीबों की हकमारी कर रही है. पार्टी उम्मीदवार डाॅ सुरेंद्र कुमार को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जीत का माला पहना दिया. अध्यक्षता व संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. एजाज ने किया. अहमद रेजा, असगर हसन, हुकुमदेव यादव, नवल किशोर ठाकुर, बाबर अलीमी, वीरेन्द्र सिंह मौजूद थे. मोतीपुर चीनी मिल मैदान की चुनावी सभा में राजद प्रमुख अपने पुराने रंग में थे. कहा, इस बार बिहार में जंगल राज-2 की नहीं बल्कि मंडल राज-2 की लड़ाई है. 90 के दशक में लालू ने गरीबों, पिछड़ों, शोषितों, दलितों को बोलने का हक दिया. बरुराज के प्रत्याशी नंद कुमार राय के पक्ष में वोट देने की अपील की. अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष मो जावेद अहमद व संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो मजहरूल हक ने किया. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, लोस के पूर्व प्रत्याशी विजय सहनी, रामनरेश मालाकार, मोहन प्रसाद केसरी मंच पर मौजूद थे. मड़वन के गांधी जानकी उच्च विद्यालय की चुनावी सभा में लालू ने कहा, 90 के दशक में मलिकान होता था. तब कुरसी हमारी बेंच हमारा और भाषण मालिकों का चलता था. भाजपा यही सपना देख रही है. महागंठबंधन के कांटी प्रत्याशी मो परवेज आलम को विजय बनाने की अपील की. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामज्ञा सहनी व संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष फारुक आजम ने किया. पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, गणेश भारती, सांसद अनिल सहनी मौजूद थे. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सकरा के दोनवां मैदान में सुशील मोदी पर कटाक्ष किया. कहा, जंगलराज टू आयेगा, तब जंगल में भालू घूमते हैं. भालू खदेड़ेगा कि भाजपा वाला सब भाग जायेगा. प्रत्याशी लालबाबू राम के समर्थन वोट मांगा. अध्यक्षता मुर्तुजा अली व संचालन हरी ओम कुशवाहा ने किया. मंच पर ज्वाला प्रसाद राय, रवि भूषण, देव कुमार सिंह, मदन सिंह, शाह आलम शब्बू, चक्रधर पासवान, बिलट पासवान, सुरेश यादव, कृष्णदेव यादव, मिश्रीलाल राय मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पियरका सरसों व मिरचाई के धुआं से भाजपा को भगायेंगे : लालू
पियरका सरसों व मिरचाई के धुआं से भाजपा को भगायेंगे : लालू प्रभात खबर टोली, मुजफ्फरपुर राजद सुप्रीमो सह पूर्व सीएम लालू प्रसाद मंगलवार को मुजफ्फरपुर की पांच चुनावी सभाओं में पूरे रौ में थे. अपने भाषण के दौरान लोगों से खूब तालियां बटोरीं. पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा, आरएसएस पर जमकर हमला बोला. कहा, पियरका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement