मुजफ्फरपुर. चौथे चरण के चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी तेज हो गयी है. सभी दलों के नेताओं का दौरा भी लगातार हो रहा है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा के आयोजन के लिए पताही हवाई अड्डे का चयन किया गया है. कार्यकर्ता जनसभा की तैयारी में जुट गये हैं.
यह जानकारी नगर विधायक सुरेश शर्मा के प्रवक्ता संजीव कुमार ने दी. आज आयेंगे चिरागमुजफ्फरपुर. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान बुधवार को मुजफ्फरपुर आयेंगे. चिराग पासवान बीबी कॉलेजियट मैदान में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी नगर विधायक के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने दी. मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के चुनाव अभिकर्ता दिनेश चंद्र आजाद ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में मारपीट की शिकायत की है.
पत्र में आजाद ने कहा है कि जिला स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जदयू प्रत्याशी ने साजिश के तहत लोगों को उकसाकर हंगामा कराया. इसमें भगवान लाल महतो पर हमला किया गया. उन्होंने दो तीन दिन पूर्व बीबी कॉलेजियट के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भी उपद्रव फैलाने का आरोप लगाया है. मुख्य चुनाव आयुक्त से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है.