एक नंबर प्लेटफॉर्म से होगा फूड प्लाजा का रास्ता सीनियर डीसीएम ने किया जंकशन का निरीक्षणठेकेदार को दी चेतावनी चार माह में फूड प्लाजा चालू करने का निर्णय 380 यात्री बेटिकट धराये वैशाली व सप्तक्रांति में छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीनियर डीसीएम व आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने सोमवार को जंकशन का निरीक्षण किया. जंकशन पर फूड प्लाजा निर्माण को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. प्लेटफॉर्म संख्या से फूड प्लाजा तक का रास्ता निकालने का निर्णय लिया गया. इसके लिए विकलांग व प्याऊ को तोड़ा जायेगा. तभी फूड प्लाजा में जाने का रास्ता बनाया जा सकता है. जंकशन परिसर में चल रहे कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने ठेकेदार को दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य जल्द पूरा नहीं हुआ तो भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी. हालांकि, ठेकेदार ने जल्द काम पूरा करने का आश्वासन दिया है. सीनियर डीसीएम ने कहा कि जो टाइल्स टूटे हैं, उसे भी बदला जाये. चार माह में खुलेगा फूड प्लाजासीनियर डीसीएम व आइआरसीटीसी के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई. आइआरसीटीसी के अधिकारियों को फूड प्लाजा के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया. उन्होंने कहा, चार माह में फूड प्लाजा को चालू कर दिया जायेगा. आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने भी चार माह में फूड प्लाजा चालू करने का आश्वासन दिया है. गंदगी देख लगायी फटकारढोली व सीहो स्टेशन का निरीक्षण भी सीनियर डीसीएम ने किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर गंदगी देख उन्होंने स्टेशन मास्टर को फटकार लगायी. उन्होंने स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही टिकट जांच नियमित कराने को कहा. उन्होंने मुजफ्फरपुर जंकशन पर भी सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. शौचालय व स्टॉल संचालक पर जुर्मानानिरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित शौचालय संचालक अधिक पैसा लेते पकड़ा गया. सीनियर डीसीएम ने उसपर एक हजार रुपये जुर्माना किया. वहीं स्टॉल के समीप गंदगी रहने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना आधा दर्जन स्टॉलों पर किया. जंकशन पर लगी ट्रॉली पर भी पांच सौ रुपये जुर्माना किया गया. उन्होंने ट्रॉली पर ठेकेदार का नाम भी अंकित करने का निर्देश दिया. सीनियर डीसीएम ने किया टिकट जांच सीनियर डीसीएम ने निरीक्षण के दौरान टिकट जांच भी किया. इस दौरान 380 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा. उनसे जुर्माना एक लाख 83 हजार 375 रुपये वसूला गया. जिन यात्रियों ने फाइन नहीं दिया, उसे जेल भेज दिया गया. सीनियर डीसीएम ने नियमित टिकट जांच कराने का निर्देश सभी स्क्वायड को दिया है. टिकट जांच में महेश कुमार सिन्हा, विजय कुमार, गिरीश कुमार आदि शामिल थे. वैशाली व सप्तक्रांति से 18 कार्टन पानी जब्त वैशाली व सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में अवैध पानी को लेकर सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने छापेमारी की. छापेमारी में पैंट्रीकार में पानी नहीं मिलने पर सभी बोगी में जांच की गयी. सप्तक्रांति सुपर फास्ट की एसी व स्लीपर बोगी से 16 पेटी पानी को जब्त किया गया. उन्होंने पैंट्रीकार मैनेजर को हिदायत दी कि दूसरे ब्रांड का पानी बेचने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा
BREAKING NEWS
Advertisement
एक नंबर प्लेटफॉर्म से होगा फूड प्लाजा का रास्ता
एक नंबर प्लेटफॉर्म से होगा फूड प्लाजा का रास्ता सीनियर डीसीएम ने किया जंकशन का निरीक्षणठेकेदार को दी चेतावनी चार माह में फूड प्लाजा चालू करने का निर्णय 380 यात्री बेटिकट धराये वैशाली व सप्तक्रांति में छापेमारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीनियर डीसीएम व आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने सोमवार को जंकशन का निरीक्षण किया. जंकशन पर फूड प्लाजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement