मुजफ्फरपुर. स्टेशन परिसर से अवैध दुकान हटाने से आरपीएफ ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. शनिवार को जंकशन का निरीक्षण करने आये आरपीएफ कमांडेंट लाल जी भारती ने कहा कि आरपीएफ का काम नहीं है, परिसर से अतिक्रमण हटाना. यह कार्य जीआरपी का है. उन्होंने कहा कि अगर अवैध दुकानें लगती है तो उसे जीआरपी हटायेगी. उन्होंने कहा कि जंकशन परिसर में जो प्राइवेट वाहन लगते हैं, उससे अवैध वसूली होती है. उस पर रोक लगायी जायेगी.
आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार को उन्होंने निर्देश दिया कि जो अवैध वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने त्योहार के दौरान ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. अगर ट्रेन में लावारिस सामग्री देखी जाती है तो उसे तुरंत जांच कर ट्रेन से उतारा जाये. कमांडेंट ने कहा कि यात्रियों को यात्र के दौरान नश खुरानी से बचने के लिये जागरूक अभियान भी चलाया जायेगा. इसके लिए आरपीएफ ट्रेनों में यात्रियों को जागरूक किया जायेगा.