मुजफ्फरपुर : मोतिहारी जिले के ढाका थाना के हरुनाही निवासी कमलेश चौधरी ने एक नर्सिंग होम पर अपनी बच्ची को बंधक बनाने का आरोप लगाया है़ पीड़ित ने इसकी सूचना अहियापुर पुलिस को दी़ सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को नर्सिंग होम से निकालकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया.पुलिस को दिये आवेदन में कमलेश चौधरी ने बताया है कि 14 अक्टूबर की रात को बच्ची की तबीयत खराब होने पर शिवहर स्थित सरकारी अस्पताल में उसे भरती कराया.
वहां तैनात डाक्टर ने बच्ची की तबीयत गंभीर देख एसकेएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद सरकारी एंबुलेंस से बच्ची को लेकर एसकेएमसीएच चल दिये. रास्ते में चालक ने अस्पताल बंद होने की बात कहते हुए प्राइवेट अस्पताल में लाकर बच्ची को भरती करा दिया. सुबह होने पर जब पता चला कि जहां उसने बच्ची को भरती कराया है, वह प्राइवेट अस्पताल है. अस्पताल कर्मियाें ने बताया कि यहां पर एसकेएमसीएच के ही डाक्टर इलाज के लिए आते हैं. तीन दिन बाद भी बच्ची में सुधार नहीं होने पर एसकेएमसीएच ले जाने की बात अस्पताल कर्मियों को बतायी. लेकिन अस्पताल कर्मचारी बच्ची को नहीं ले जाने दे रहे थे. अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच हो रही है. बच्ची को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती करा दिया गया है.