मीनापुर : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है. अन्य राज्यों में आठवीं पास बच्चों के पास लैपटॉप है, लेकिन बिहार में मैट्रिक पास युवाओं को लैपटॉप की जगह लालटेन थमा दिया गया है. अगर एनडीए की सरकार बनती है तो मैट्रिक में बेहतर करने वाले 50 हजार छात्रों को लैपटॉप व पांच हजार छात्राओं को पेट्रोल के साथ स्कूटी दी जायेगी.
श्री सिंह शनिवार को धनराज उच्च विद्यालय टेंगरारी में भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राधामोहन ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र के पावर ग्रिड से जोड़ने को बिहार का जला ट्रांसफाॅर्मर बदलना होगा. उन्होंने कहा कि लोगों के जेहन में अभी भी वह जंगलराज कौंध रहा है. उस वक्त आदमी ही नहीं, बकरी व मुर्गा का भी अपहरण हो जाता था. अब नीतीश उन्हीं की गोद में चले गये हैं.
एक कंधा पर पति-पत्नी व दूसरे कंधे पर मां-बेटा सवार हैं. चाय बेचने वाले का बेटा नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तो उन्हें किसानों की चिंता थी. फसल क्षति के मुआवजे को डेढ़ गुणा कर दिया. मिट्टी जांच के लिए 568 करोड़ रुपये दिये. लेकिन केंद्र की राशि खर्च करने में राज्य सरकार विफल रही है. पीएम ने बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया. लेकिन नीतीश ने धन्यवाद के दो शब्द भी नहीं बोले. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विकास का नाम सुनकर लालू उस तरह भड़कते हैं, जैसे लाल कपड़ा देखकर सांढ़. 1990 के दशक में लालू ने कलम में स्याही की जगह लाठी में तेल पिलाने लगे.
इतना ही नहीं, बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह. अब पुस्तकालय व विद्यालय की जगह मदिरालय खोल दिया गया है. अब आगे बढ़ता बिहार नहीं, डोलता बिहार बन गया है. जगह-जगह शराब की दुकान खोल दी गयी है. इसका दुष्परिणाम है कि नशे में धुत युवक ने पूर्णिया में सगी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बिहार को विकास की पटरी पर लाने के लिए एनडीए सरकार लाना होगा. सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिशंकर शाही व संचालन विंदेश्वर सहनी ने की. सभा को पूर्व मंत्री दिनेश प्रसाद, प्रत्याशी अजय कुमार, रालोसपा नेता राकेश आजाद, जयनंदन प्रसाद, रामसेवक राम तूविद, रामचंद्र प्रसाद, केदार सहनी, अमरेश मालाकार, रंधीर कुमार, महाकांत मिश्र, कैलाश प्रसाद आदि नेताओं ने भी संबोधित किया.