25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने कर्नाटक फॉर्मास्यूटक्लिस को किया बैन

स्वास्थ्य विभाग ने कर्नाटक फाॅर्मास्यूटिक्लस को किया बैनमुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग ने कर्नाटक फॉर्मास्यूटिकल्स को बैन कर दिया है. विभाग के निदेशक प्रमुख डी रंजन ने इस बाबत सीएस डॉ ललिता सिंह को पत्र भेज कर कहा है कि इस कंपनी से दवाएं नहीं खरीदी जाये. जानकारी हो कि निविदा के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग टेंडर […]

स्वास्थ्य विभाग ने कर्नाटक फाॅर्मास्यूटिक्लस को किया बैनमुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग ने कर्नाटक फॉर्मास्यूटिकल्स को बैन कर दिया है. विभाग के निदेशक प्रमुख डी रंजन ने इस बाबत सीएस डॉ ललिता सिंह को पत्र भेज कर कहा है कि इस कंपनी से दवाएं नहीं खरीदी जाये. जानकारी हो कि निविदा के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग टेंडर की दरों को स्वीकृति के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति को अनुमोदन के लिए भेजने की प्रक्रिया में है. हालांकि निदेशक प्रमुख का निर्देश मिलने के बाद विभाग ने कर्नाटर फार्मास्यूटिक्ल्स को काली सूची में डाल दिया है.सीएस ने किया इमरजेंसी किट का निरीक्षणमुजफ्फरपुर. मतदान के दिन बूथ पर भेजे जाने वाले इमरजेंसी किट का सीएस ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान किट में रहने वाली इमरजेंसी दवाओं को उन्होंने देखा़ डीएम के निर्देश पर सीएस ने नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले किट में रक्तस्राव रोकने वाली दवाओं को भी देखा. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से इमरजेंसी किट तैयार कर लिया गया है. सभी किट को बूथों पर भेजा जायेगा.डांडिया की मस्ती में झूमी छात्राएंमुजफ्फरपुर. नवरात्र के मौके पर गंगा बख्श चोखानी मारवाड़ी महिला डिग्री कॉलेज में शनिवार को डांडिया का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने पारंपरिक पोशाकों में विभिन्न फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. छात्राएं राधा तेरी चुनरी, प्रेम रतन धन पायो व शेरा वाली मां गीतों पर तीन घंटे से अधिक डांडिया ऩत्य प्रस्तुत करती रहीं. खासकर शालिनी, सुषमा व सोनी के नृत्य काफी सराहे गये. मौके पर रेखा सिंह, लाजो केडिया, अर्चना अनुपम, मीनू सिंह, शैल मोदी, गुंजन व सुधा कुमारी सहति अन्य प्राध्यापिका मौजूद थीं.खाद्य पदार्थों की जांच के लिए टीम का होगा गठनमुजफ्फरपुर. पूजा के मौके पर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सीएस टीम का गठन करेंगी. इसमें फूड इंस्पेक्टर सहित डॉक्टर होंगे. टीम जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों सहित फुटपाथ पर लगने वाले दुकानों की भी जांच करेगी. फूड सेफ्टी ऑफिसर राजेश कुमार कहते हैं कि जिले में अकेले होने के कारण जांच कर पाना संभव नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिशा निर्देश मांगा जा रहा है़या हुसैन की सदा से गूंजा इमामबाड़ा मुजफ्फरपुर. तीसरे मुहर्रम को भी शहर से गांव तक इमामबाड़ों में मजलिस का आयोजन किया गया. बाहर से आये मौलाना ने बयान फरमाते हुए इमाम हुसैन की शहादत को बयान किया. उन्होंने कहा, दो मुहर्रम को इमाम हुसैन करबला आये थे. वे जानते थे कि इसी जमीं पर उनकी शहादत होगी, लेकिन सच्चाई से वे डिगे नहीं. उन्होंने अपने साथियों के साथ यजीदियों के जुल्म के खिलाफ संघर्ष किया. अंतिम समय तक उन्होंने हार नहीं मानी. इमाम हुसैन की शहादत की बात सुन कर लोग रो पड़े. इसके बाद नोहाखानी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें