भाजपा के प्रचार रथ रोके जाने पर तनावपारू /साहेबगंज: साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के पारू थाना अंतर्गत मोहजामा पंचायत में भाजपा के प्रचार रथ को वापस कर दिये जाने से क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया है. रथ रोक कर वापस किये जाने की सूचना पर गुरुवार की रात भाजपा प्रत्याशी विधायक राजू कुमार सिंह राजू अपने समर्थकों के साथ मोहजामा गांव पहुंचे. पार्टी समर्थक मैनेजर साह के घर जाकर रथ रोक कर वापस करने के संबंध में जानकारी ली, तो पता चला कि मैनेजर साह के घर के समीप ही रथ रोक कर प्रचार किया जा रहा था. जिस पर एलसीडी लगा हुआ था. पड़ोस के ही अमेरकन राय नशे की हालत में पहुंचे और गाली ग्लौज करने लगे. उसने रथ का प्रचार बंद कर रथ वापस ले जाने की बात कह कर धमकी दी. जिसके बाद रथ वहां से वापस चला गया. इसकी सूचना विधायक राजू कुमार सिंह को दी गयी. विधायक क्षेत्र में ही प्रचार में थे. सूचना मिलने पर वह मोहजामा पहुंच गये. जहां घटना की जानकारी लेने के बाद विधायक मुखिया पति अशोक यादव के यहां पहुंच कर उन्हें घटना से अवगत कराया और निर्णय करने को कहा. जब अशोक यादव अमेरिकन राय को बुलाने गये तो वह नशे की हालत में था. अशोक यादव ने विधायक से कहा कि वह नशे की हालत में है उससे कल बात की जायेगी और गलती के लिये उसे क्षमा मंगवाया जायेगा. विधायक ने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. वहीं मुखिया पति अशोक यादव ने बताया कि मामला शांत हो गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाजपा के प्रचार रथ रोके जाने पर तनाव
भाजपा के प्रचार रथ रोके जाने पर तनावपारू /साहेबगंज: साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के पारू थाना अंतर्गत मोहजामा पंचायत में भाजपा के प्रचार रथ को वापस कर दिये जाने से क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया है. रथ रोक कर वापस किये जाने की सूचना पर गुरुवार की रात भाजपा प्रत्याशी विधायक राजू कुमार सिंह राजू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement