प्रतिनिधि, औराई, मुज़.ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौतविरोध में एनएच 77 को लोगों ने तीन घंटे रखा जाम मुखिया सह जदयू नेता लालबाबू राय का दामाद था मृतकप्रतिनिधि, औराई मुजफफरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 के कटौझा चौक पर गुरुवार की सुबह ट्रक से कुचलकर घनश्यामपुर पंचायत के कल्याणपुर निवासी सोगारथ राय के पुत्र गणेश कुमार (32) की मौत घटनास्थल पर ही हाे गयी. भाग रहे चालक व खलासी को भीड़ ने पीट कर अधमरा कर दिया. तीन घंटे तक एनएच को जाम भी कर दिया. मृतक मुखिया सह जदयू नेता लालबाबू राय का दामाद था. मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया जा सका. बताया जाता है कि माता-पिता को इलाज के लिए दिल्ली भेजने के लिये कटौझा में बस पकड़ाने सुबह करीब 10 बजे गणेश आया था. इसी क्रम में पता चला कि घर पर एक जरूरी सामान छूट गया है. माता-पिता को स्टैंड में बिठा गणेश अपनी बाइक से लौटने लगा. बाइक को मोड़ते ही मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे ट्रक (ओआर 19-8801) की चपेट में आ गया. ट्रक के चक्के में वह फंसकर करीब सौ मीटर घिसटता चला गया. गणेश के माथे का चीथड़ा उड़ गया. उसका एक हाथ धड़ से अलग हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के शोर मचाने पर ट्रक का चालक व खलासी उतरकर भागने लगा. लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया. दोनों को पीटकर अधमरा कर दिया. साथ ही एनएच को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्य जंगो राम व सीतामढ़ी जिला के रुन्नी सैदपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पहुंचे. लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे. जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. मृतक के ससुर भरथुआ पंचायत के मुखिया लालबाबू राय घटनास्थल पर करीब 12.30 बजे पहुंचे. इसके साथ ही उनके पुत्र अनमोल ठाकुर, पुर्व सांसद अर्जुन राय, मुन्ना चौधरी आदि ने भी लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. सीओ रामजी राय ने मृतक के परिजनों को परीवारिक लाभ की राशि देने की बात कही. इधर चालक नालंदा जिला निवासी टुनटुन प्रसाद व खलासी विनय प्रसाद को पुलिस ने इलाज के लिये एसकेएमसीएच भेजा. और पति का मुंह देखने के लिए जिद पर अडी रही ममता.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गणेश की मौत, उसके माता-पिता के सामने हो गयी. कलेजे के टुकड़े की हालत देख माता-पिता तो जैसे निढ़ाल हो गये. इधर गणेश की पत्नी ममता (25) तो पछाड़ खाकर गिर पड़ी. दो नन्हें-मुन्ने को साथ लेकर बिलखती ममता की चित्कार से पत्थर दिल भी पसीज गया. वह बार-बार अपने पति का मुंह दिखाने की गुहार लगा रही थी. पिता से लिपटकर रोती ममता को ढ़ाढस बंधाने वाले भी रो पड़ते. आग लगने से पांच घर जल कर राख़.प्रतिनिधि, औराई बभनगावां पंचायत के चहुंटा गावं में बुधवार की रात शंकर दास, संगीता देवी, अर्जुन दास, बनारसी देवी व गणेशी दास के आशियाने खाक हो गये. घर में रखे सामान जल गये. इसमें करीब छह लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. पीड़ितों ने बताया कि रात 11 बजे अचानक आग की तपिश से नींद खुली. देखा तो आग की लपटें तेजी से फैल रही थी. कुछ ही देर में पांचों घर खाक हो गये. ग्रामीणों ने किसी तरह आग को और विकराल होने से रोका. मुखिया रामज्योति देवी ने बताया कि करीब छह लाख की संपत्ति इसमें नष्ट हो गयी है. सीओ रामजी राय ने बताया कि जांच कर राहत दी जायेगी. औराई.सांसद अजय निषाद ने अमनौर बाजार व औराई ब्लाक गेट के समीप भाजपा कार्यालय का उदघाटन किया. शांति समिति की बैठक औराई थाने पर थानाध्यक्ष जंगो राम की अध्यक्षता में गुरूवार को शांति समिति की बैठक हुई. आगामी पर्व में शांति बनाये रखने का संकल्प लिया गया. बैठक में अली इमाम, अनमोल ठाकुर, गजनफर हुसैन, बिजली बैठा, दिनेश दास, अशफाक अहमद राइन आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रतिनिधि, औराई, मुज़.
प्रतिनिधि, औराई, मुज़.ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौतविरोध में एनएच 77 को लोगों ने तीन घंटे रखा जाम मुखिया सह जदयू नेता लालबाबू राय का दामाद था मृतकप्रतिनिधि, औराई मुजफफरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 के कटौझा चौक पर गुरुवार की सुबह ट्रक से कुचलकर घनश्यामपुर पंचायत के कल्याणपुर निवासी सोगारथ राय के पुत्र गणेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement