25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी नहीं पहुंचे डॉक्टर, लौटी पुलिस

मुजफ्फरपुर: मां जानकी अस्पताल के आइसीयू में युवती से दुष्कर्म के प्रयास मामले में पूछताछ के लिए डॉ संजय कुमार सिंह सोमवार को भी नहीं पहुंचे. शुक्रवार से ही आइओ अशोक दास डॉक्टर से पूछताछ के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन वह अस्पताल नहीं आये हैं. सोमवार को पुलिस दिन भर डॉक्टर […]

मुजफ्फरपुर: मां जानकी अस्पताल के आइसीयू में युवती से दुष्कर्म के प्रयास मामले में पूछताछ के लिए डॉ संजय कुमार सिंह सोमवार को भी नहीं पहुंचे. शुक्रवार से ही आइओ अशोक दास डॉक्टर से पूछताछ के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन वह अस्पताल नहीं आये हैं. सोमवार को पुलिस दिन भर डॉक्टर का इंतजार करती रही.

अनुसंधानक ने अस्पताल प्रबंधन से डॉक्टर के उपस्थित होने के संबंध में जानकारी भी मांगी, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी. बताया जाता है कि डॉक्टर समेत अस्पताल का कोई कर्मचारी या अन्य स्टाफ बयान देने से बच रहा है.

गुरुवार को दाई व नर्स ने भी प्रबंधन के पक्ष में बयान देने से कन्नी काट लिया था. डॉ धीरेंद्र प्रसाद ने डीएसपी को जानकारी दी थी कि घटना के समय आइसीयू में डॉ संजय कुमार सिंह की ड्यूटी थी. सोमवार व शुक्रवार को उनकी अस्पताल में ड्यूटी रहती है.

यह था मामला
मनियारी थाना क्षेत्र के 19 साल की युवती आरती (काल्पनिक नाम) को उसके परिजन 14 अक्तूबर को सुबह 11 बजे बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल ले आये. डॉ धीरेंद्र कुमार ने चेकअप के बाद उसे भरती करने को कहा. शाम सात बजे के करीब कंपाउंडर चंदन कुमार आइसीयू में पहुंचा व आरती के परिजनों को बाहर जाने को कहा. अंदर से किवाड़ लगा कर लाइट बंद दी व अश्लील बातें करने लगा. बात करने के क्रम में ही उसने उसके साथ रेप का प्रयास किया. परिजन किवाड़ खटखटाने लगे. युवती ने पूरी घटना परिजनों को बतायी. मौके पर ही चंदन को पकड़ कर अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें