23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेकनामपुर मामले में आठ अभियुक्तों पर चार्जसीट

मुजफ्फर : पुरनेकनामपुर में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत के तीन साल तीन महीने बाद देवरिया पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ चार्जसीट दायर किया है. इसमें देवरिया पुलिस ने आठ अभियुक्तों की संलिप्तता बतायी गयी है. पुलिस ने कहा है कि सभी अभियुक्त अवैध शराब के धंधे में शामिल थे. इनकी […]

मुजफ्फर : पुरनेकनामपुर में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत के तीन साल तीन महीने बाद देवरिया पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ चार्जसीट दायर किया है. इसमें देवरिया पुलिस ने आठ अभियुक्तों की संलिप्तता बतायी गयी है.

पुलिस ने कहा है कि सभी अभियुक्त अवैध शराब के धंधे में शामिल थे. इनकी बनायी शराब के कारण 11 लोगों की मौत हुई. चार्जसीट में पंकज कुंवर, गंगोत्री कुंवर, ललन सिंह, शिवनाथ महतो, महेश भगत, राज किशोर दास, राम विनय सिंह व शिवनाथ साह के नाम शामिल हैं.

ये है घटना 1 अक्तूबर 2012 को नेकनामपुर में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गयी थी. इनमें एक वार्ड सदस्य भी शामिल था. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. घटना से आक्रोशित लोगों ने देवरिया थाना के एकमा चौक के पास शवों को सड़क पर रख कर घंटों देवरिया-जाफरपुर रोड जाम कर दिया था.

लोगों ने एकमा चौक पर अवैध शराब कारोबारियों की दुकान में तोड़फोड़ कर तीन दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. ये मौतें पारू प्रखंड के नेकनामपुर, सिंगाही, उस्ती, माधोपुर गांवों में हुई थी.

मरनेवालों में ज्यादातर लोग मजदूर तबके से जुड़े थे. इन पर हुई थी प्राथमिकी जहरीली शराब बनाने व उसे बेचने के मामले में देवरिया थाने में सुरेंद्र राय के बयान पर गंगोत्री कुंवर, उसके पुत्र पंकज कुमार, रामचंद्रपुर निवासी शिवनाथ महतो, राजकिशोर दास, हरपुर निवासी महेश भगत, ललन साह, अवध किशोर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

इनकी हुई थी मौत 1. संजीव कुमार उर्फ डमरू सिंह(35),नेकनामपुर, देवरिया2. बिंदेश्वर राम (35), नेकनामपुर, देवरिया3. विनोद राय (38), नेकनामपुर, देवरिया4. बालेंद्र राम (39), नेकनामपुर5. शिव मंगल राम (30), सिंगाही, पारू6. राम लाल सहनी (35), सिंगाही, पारू7. मिश्री सहनी (45), माधोपुर8. राम लाल सहनी (35), सिंगाही, पारू9. देवीलाल भगत, नेकनामपुर, देवरिया10. उमेश राय, नेकनामपुर, देवरिया11. रंभा देवी, नेकनामपुर, देवरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें