18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीली शराब से मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हुई

जहरीली शराब से मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हुईपुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कियाआठ लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी बीमार तीन लोग गंभीर, सात और भरती प्रतिनिधि, मुशहरीबुधनगरा गांव में रविवार को जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज […]

जहरीली शराब से मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हुईपुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कियाआठ लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी बीमार तीन लोग गंभीर, सात और भरती प्रतिनिधि, मुशहरीबुधनगरा गांव में रविवार को जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. उधर, रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित बुनगरा के सूरज सहनी, छोटी कोठिया निवासी हरि सहनी के दो पुत्रों जितेंद्र सहनी व धर्मेंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया. डुमरी के मुखिया गणेश चौधरी व विकास मित्र सोनेलाल राम ने बताया कि सोमवार को बुधनगरा के विनोद साह, हरि सहनी, हंसलाल सहनी, डब्ल्यू पासवान, जयमंगल राय, रामप्रसाद चौधरी व गुलाब सहनी को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. वहां पहले से भरती संतोष सहनी, विनोद साह व महेश राम की स्थिति गंभीर बनी है. हालांकि अन्य बीमार लोगों में से अधिकांश वापस आ गये हैं. उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने बीस सूत्री सदस्य सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि बुधनगरा के सूरज सहनी सहित बीस सूत्री सदस्य प्रकाश सहनी, छोटी कोठिया के हरि सहनी व उसके दो पुत्रों धर्मेंद्र सहनी व जितेंद्र सहनी, चकअहलेदाद के पप्पू खान, प्रह्लादपुर के पप्पू साह तथा रजवाड़ा के रमेश सहनी पर उत्पाद अधिनियम की धारा 47(ए) व भादवी 272, 273, 304/120 व 34 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें सूरज उर्फ सुराज सहनी की ताड़ी की दुकान से बरामद सामग्री का उल्लेख किया गया है. इसमें 650 एमएल ताड़ी सरीखा उजला पदार्थ, फोटेंट 10 प्रतिशत, सीजी ब्लास्ट 10 नामक कीटनाशक का 50 ग्राम पाउडर बरामद होने की बात कही गयी है. ताड़ी व कच्चा स्पिरिट में डालते थे कीटनाशकप्राथमिकी में कहा गया है कि ये अभियुक्त ताड़ी व कच्चा स्पिरिट में कीटनाशक पाउडर व टैबलेट मिलाकर नकली शराब परोस रहे थे. संगठित गिरोह के रूप में इन कारोबार को अंजाम दिया जाता था. इनका नेटवर्क दूर-दूर तक फैला है. आरोपितों में हरि सहनी, पप्पू खान, पप्पू साह व प्रकाश सहनी पर मुशहरी थाने में पूर्व से उत्पाद अधिनियम के कई केस दर्ज हैं. वहीं हरि सहनी पर हत्या का केस चल रहा है. वह कई बार जेल जा चुका है. कहा जाता है कि हरि सहनी का तो कोठिया में बड़ा साम्राज्य चलता है. कई वर्ष पहले उस गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस की राइफल भी छीन ली गयी थी. थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने बताया कि आरोपितों को जेल भेजा जायेगा. शराब पर प्रतिबंध की मांगजहरीली शराब से तीन लोगों की मौत की घटना के बाद शराब पर प्रतिबंध की मांग उठने लगी है. भाकपा (माले) नेता उदय चौधरी के नेतृत्व में जांच टीम ने सोमवार को गांव का दौरा किया. जांच टीम के सदस्यों ने सरकार की नीति की आलोचना की. कारोबारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी. टीम में ओमप्रकाश सिंह, लालबाबू ठाकुर, राजकुमार पासवान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें