21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हर दूसरे दिन लूटपाट

शहर में हर दूसरे दिन लूटपाट दिनदहाड़े अपराधी दे रहे घटनाओं को अंजामबाइकर्स गिरोह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनीअब तक पुलिस ने एक भी घटना का नहीं किया खुलासा कुमार दीपू, मुजफ्फरपुरचुनाव के मद्देनजर जिले में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती है. शहर से लेकर गांव तक में लगभग 17 हजार अर्द्धसैनिक बल मौजूद […]

शहर में हर दूसरे दिन लूटपाट दिनदहाड़े अपराधी दे रहे घटनाओं को अंजामबाइकर्स गिरोह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनीअब तक पुलिस ने एक भी घटना का नहीं किया खुलासा कुमार दीपू, मुजफ्फरपुरचुनाव के मद्देनजर जिले में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती है. शहर से लेकर गांव तक में लगभग 17 हजार अर्द्धसैनिक बल मौजूद हैं. फिर भी अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अपराधी शहर में दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे है. एक दिन में कई घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल जा रहे है. इधर पुलिस पहली घटना की जांच कर रही होती है, उधर अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते है. पुलिस एक भी एक भी घटना का खुलासा करने में अब तक नाकाम रही है. 40 दिन में 20 लूट की घटना जिले में पिछले 40 दिनों में 20 लूट की घटना घटी है. हर दो दिन पर एक लूट की घटना घट रही है. लेकिन पुलिस एक भी घटना का अब तक खुलासा नहीं कर सकी है. हालांकि, लूट के शिकार व्यक्ति को पुलिस यह आश्वासन जरूर देती है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लेकिन बाइकर्स गैंग की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.कब-कब घटी घटना 10 सितंबर को अनिता देवी से लूट 12 सितंबर अखाड़ाघाट में रूबी कुमारी से बैग छीना 15 सितंबर मिठनपुरा क्लब रोड में रेखा देवी से लूट 19 सितंबर लीलावती को लूटा 24 सितंबर पटियास में गुड़िया का बैग छीना 28 सितंबर गन्नीपुर में कंचन कुमारी से लूट 30 सितंबर को गन्नीपुर में ही अनिता देवी से बैग छीना 6 सितंबर नगर थाना के अखाड़ाघाट में मीना कुमारी से लूट 2 सितंबर को क्लब रोड में रेखा देवी से लूटपाट 1 अक्तूबर को माड़ीपुर चौक के समीप आशा देवी से लूटपाट 1 अक्तूबर को ही परफेक्ट ऑटो इंजीनियरिंग के मालिक मो इरफान को गोली मार लूटा 5 अक्तूबर नगर थाना के पुरानी बाजार में पंकज कुमार से बैग छीना 10 अक्तूबर को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जुब्बा सहनी पार्क के समीप अर्चना बनर्जी से लूट 10 अक्तूबर ब्रहपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर से दिव्या से पर्स छीना 10 अक्तूबर को नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नाका के समीप चॉकलेट व्यवसायी से लूट 10 अक्तूबर को काजी मोहम्मदपुर थाना के गन्नीपुर में दिनेश कुमार से लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें