मुजफ्फरपुर: तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आयी है. सबसे अधिक गड़बड़ी सीतामढ़ी जिले की मतदाता सूची में है. मुजफ्फरपुर जिले के भी तीन मतदान केंद्रों के प्रारंभिक मतदाता सूची में गड़बड़ियां मिली है. इसका खुलासा विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह की लिखित शिकायत के बाद हुआ है. विधान पार्षद ने गुरुवार को प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी डॉ केपी रामय्या के अलावा इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त से की है.
उन्होंने प्रारंभिक मतदाता सूची में हुई भारी गड़बड़ी को ठीक कर इसे नये सिरे से प्रकाशित करने का आग्रह किया है. इसके बाद चुनावी कार्य में लगे कर्मचारी मतदाता सूची ठीक करने में जुट गये हैं. डॉ रामय्या ने सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी को पत्र लिख सूची में हुई गड़बड़ियां की जांच करते हुए इसे ठीक करने का निर्देश दिया है.
381 की जगह 759 मतदाताओं के नाम अंकित
सीतामढ़ी जिले के 13 मतदान केंद्रों के मतदाता सूची में गड़बड़ी है. केंद्र संख्या 14 के वर्ष 2008 में हुए चुनाव के लिए प्रकाशित फाइनल सूची में 381 मतदाताओं के नाम हैं, लेकिन इस वर्ष प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता सूची में 759 मतदाताओं का नाम है. इसमें एक ही मतदाता का चार बार नाम दर्ज है.
वहीं, मतदान केंद्र संख्या 1, 2, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 12, 15 व 16 में नाम व मतदाता संख्या में भारी गड़बड़ी है. बथनाहा प्रखंड में 61 मतदाता के बदले 23 का नाम प्रकाशित किया गया है. इसके अलावा विद्यालय/विश्वविद्यालय के कॉलम में शिक्षकों के नाम व पता दर्ज कर दिया गया है. कई केंद्र की सूची से शिक्षकों का पता व उनके नाम का टाइटल ही गायब है.