साथ ही उसे पुन: चालू करने के लिए आधार कार्ड व एटीएम कार्ड के 16 डिजिट का नंबर मांगा. इसके बाद उक्त फर्जी एसबीआई के अधिकारी ने फिर कई बार फोन कर बैंक में पंजीकृत एयरटेल का नंबर मांगा. उन्होंने विश्वास कर बैंक में पंजीकृत एयरटेल का नंबर व आधार के साथ ही मोबाइल पर अंकित 16 डिजिट का नंबर दे दिया. नंबर देने के कुछ ही देर बाद उनके खाते से 9800 रुपये की निकासी कर ली गयी.
Advertisement
दो खातों से उड़ाये एक लाख 34 हजार
मुजफ्फरपुर : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक साइबर फ्रॉड लोगों के खाते से उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा रहे है. पीड़ितों की शिकायतें लगातार थाने में पहुंच भी रही है. लेकिन पुलिस कह ऐसे मामलों में निष्क्रियता से अपराधी बेखौफ होकर भोले-भाले लोगों को लूट रहें है. शहर के दो थाना क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड […]
मुजफ्फरपुर : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक साइबर फ्रॉड लोगों के खाते से उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा रहे है. पीड़ितों की शिकायतें लगातार थाने में पहुंच भी रही है. लेकिन पुलिस कह ऐसे मामलों में निष्क्रियता से अपराधी बेखौफ होकर भोले-भाले लोगों को लूट रहें है. शहर के दो थाना क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड का शिकार पीड़ितों ने प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई की गुहार लगायी है.
केस एक : अहियापुर निवासी दीपक शर्मा को फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको बैंक का अधिकारी बताते हुए उनसे एटीएम के 16 डिजिट का नंबर मांगा. दीपक ने जब उससे कारण पूछा तो बताया कि बैंक ने उसे एक अच्छे ग्राहक के रुप में चिह्नित किया है और इसके लिए इनाम देना चाहता है. लेकिन एटीएम से काफी दिनों से निकासी नहीं होने से यह ब्लौक हाे गया है. इस खातें में राशि रखने के लिए खाता नंबर व एटीएम का 16 डिजिट नंबर की जरुरत है. दीपक के फोन पर उक्त व्यक्ति ने दर्जनों बार फाेन किया. विश्वास दिला कर दीपक से एटीएम का 16 डिजिट नंबर ले लिया. उसके बाद दीपक के मोबाइल पर उसके खाते से एक लाख, 24 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. दीपक ने इस मामले में अहियापुर थाना में शिकायत की है.
केस दो : सदर थाना के गोबरसही वृंदावन कॉलोनी निवासी श्रीराम ओझा भी साईबर फ्रॉड के ठगी का शिकार हो गये हैं. मिठनपुरा स्थित एसबीआइ शाखा में श्रीराम ओझा का एकाउंट है. गत मंगलवार 30 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आया. जब उन्होंने उक्त नंबर पर इधर से फोन किया तो फोन रिसीव करनेवाले ने अपने को एसबीआइ का अधिकारी बताते हुए उनकी एटीएम कार्ड के ब्लौक होने की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement