बोचहां : बोचहां (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर रमई राम का लगभग 40 सालों से कब्जा है. इस दौरान दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बोचहां सीट रमई राम का पर्याय बन गयी है.
इनकी जीत का सिलसिला 1972 के चुनाव से शुरू हुआ, तब रमई ने निर्दलीय के रूप में चुनाव जीता था. 1977 में जनता पार्टी की लहर में भी हरिलाल राम ने रमई राम को पराजित कर दिया. 1980 के चुनाव में रमई राम जनता पार्टी (जेपी) के टिकट पर चुनाव लड़े. सीपीआइ के रीझन राम को पराजित किया. इसके बाद से अब तक वे इस सीट पर कब्जा जमाए हुए हैं. हालांकि 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण विधान सभा की सदस्यता छोड़नी पड़ी थी. लोस चुनाव हारने के बाद 2009 में ही बोचहां सीट के लिए हुए उप चुनाव में राजद के मुसाफिर पासवान ने उन्हें 4,026 मतों से हराया. 2010 के विधानसभा चुनाव में रमई ने मुसाफिर पासवान को पराजित कर फिर से सीट पर अपना कब्जा जमा लिया.
गढ़ में ही घेरने की तैयारी : चौथे चरण में यहां वोट पड़ना है. अब तक चुनाव को लेकर जो तसवीर उभर रही है, उसके मुताबिक महागंठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला तय है. रमई जदयू उम्मीदवार हैं तो लोजपा ने बेबी कुमारी को उतारा है. बेबी स्थानीय स्तर पर भाजपा का चेहरा बनकर उभरी थीं. बेबी को स्मृति इरानी सम्मानित कर चुकी हैं. यह सीट लोजपा के खाते में गयी, तो बेबी उसकी प्रत्याशी हो गयीं.
कब-कौन जीता, हारा
वर्ष जीते हारे
2010 रमई राम-जेडीयू मुसाफिर पासवान-आरजेडी
2005 अक्टू रमई राम-आरजेडी शिवनाथ चौधरी-जेडीयू
2005 फरवरी रमई राम-आरजेडी शिवनाथ चौधरी-जेडीयू
2000 रमई राम-आरजेडी मुसाफिर पासवान-जेडीयू
किस दल को मिले कितना वोट
विधानसभा चुनाव
पार्टी 2010 2005
जदयू 61885 41081
राजद 37758 46861
बोचहां में 252407 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 134142 पुरुष और 118262 महिला वोटर है. थर्ड जेंडर में 3 वोटर हैं.