वहीं कुछ वीडियो ऐसे थे, जो महिला सशक्तिकरण की झलक दिखा गये. बीच में बीएमसी की फाइनल इयर की छात्रा नम्रता ने ‘ओ री चिड़इया, नन्हीं सी चिड़ियां…’ गीत की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोहा. ‘मर्डर मिस्ट्री’ में अंकित, अनुपम, गुंजन, प्रशांत, अजीत, नेहा, एकता, खुशी, मुकेश, नीतेश, देव, बैजू, जेबा, निकिता, सम्राट, स्नेह, आलोक, तालिब, असलम, पप्पू, अमित, रणधीर, दीपमाला, ममता, चंदन व शुभदीप ने अलग-अलग पात्रों को जीवंत किया. निर्देशन विशाल मोहन व पटकथा लेखन सुकांत सौरभ व अभिषेक ने किया. मंच संचालन साहिबा व राहुल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आइजी पारसानाथ, प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
Advertisement
दिल्ली से आया फोन तो छूट गये ‘गुरुजी’
मुजफ्फरपुर: शहर से चार साल पूर्व एक लड़की का उसके घर की खिड़की तोड़ कर अपहरण कर लिया गया. शहर से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक इसको लेकर विरोध प्रदर्शन होता है. टीवी चैनल व समाचार पत्रों में यह खबर सुर्खियां पाती है. मामले का खुलासा नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट जांच एजेंसी बदल देती […]
मुजफ्फरपुर: शहर से चार साल पूर्व एक लड़की का उसके घर की खिड़की तोड़ कर अपहरण कर लिया गया. शहर से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक इसको लेकर विरोध प्रदर्शन होता है. टीवी चैनल व समाचार पत्रों में यह खबर सुर्खियां पाती है. मामले का खुलासा नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट जांच एजेंसी बदल देती है. चार साल बाद नयी एजेंसी लड़की के अपहर्ता ‘गुरुजी’ को ढूंढ़ निकालती है. इसके बाद लड़की के पिता को तरह-तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है.
एलएस कॉलेज के बीएमसी (बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन) छात्रों ने बुधवार को ‘मर्डर मिस्ट्री’ नाटक के माध्यम से कुछ ऐसा ही चित्रण किया. नाटक में जिस लड़की का अपहरण हुआ, उसका नाम अमृता था, लेकिन कमोबेश यह चर्चित नवरूणा अपहरण कांड की याद दिला रहा था. असल जीवन में नवरूणा के अपहरण में ऊंची पहुंच वाले लोगों के शामिल होने का आरोप खुद उसके पिता लगाते रहे हैं. ‘मर्डर मिस्ट्री’ में भी एक बड़े पहुंच वाले व्यक्ति ‘गुरुजी’ को अपहर्ता के रूप में दिखाया गया. जांच एजेंसी उस तक पहुंच भी गयी, लेकिन तभी गृह मंत्रालय से एक फोन आया और उसे वापस लौटना पड़ा. नाटक में दिखाया गया कि अमृता के पिता ने ‘गुरुजी’ के दवाब में डीएनए सैंपल देने से मना कर दिया, जबकि वह पहले इसके लिए तैयार थे. नाटक के बीच में वीडियो दिखाकर यह संदेश देने की कोशिश की गयी कि लड़कियां किसी-न-किसी की बहन होती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement