नगर थाने में चार नामजद सहित 20 पर एफआइआर को आवेदन
Advertisement
डीटीओ कार्यालय पर हमला गेट पर तैनात सिपाही से की हाथापाई
नगर थाने में चार नामजद सहित 20 पर एफआइआर को आवेदन मुजफ्फरपुर : जिला परिवहन कार्यालय पर मंगलवार की दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. गेट पर तैनात होमगार्ड के जवानों के साथ गाली-ग्लौज करते हुए हाथापाई की. मामले की जानकारी मिलते ही डीटीओ जय प्रकाश नारायण कार्यालय पहुंचे. डीटीओ ने कार्यालय के […]
मुजफ्फरपुर : जिला परिवहन कार्यालय पर मंगलवार की दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. गेट पर तैनात होमगार्ड के जवानों के साथ गाली-ग्लौज करते हुए हाथापाई की.
मामले की जानकारी मिलते ही डीटीओ जय प्रकाश नारायण कार्यालय पहुंचे. डीटीओ ने कार्यालय के बाहर सभी अवैध गुमटी के पास जाकर निरीक्षण किया और वहां के लोगों से पूछताछ की. जांच पड़ताल करते हुए चार नामजद सहित 20 अन्य पर एफआइआर के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है जिसमें सोनू कुमार, रत्नेश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव टूटू, पवन व उनके चार भाई सहित 20 अन्य शामिल है.
इन सभी के ऊपर परिवहन कार्यालय के काम में बाधा पहुंचाने, गेट पर तैनात सिपाही को धमकाने, गाली-ग्लौज व हाथा-पाई करने आदि का अारोप लगाया है. साथ ही कहा गया है कि यहां सरकारी राजस्व का बड़े पैमाने पर काम होता है, इसमें क्षति पहुंचाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
गेट पर तैनात सिपाहियों ने बताया की अचानक दोपहर में कुछ असामाजिक तत्व बाहर के गुमटी संचालकों के साथ गेट पर आकर हंगामा करते हुए गाली ग्लौज करने लगे. जब मना किया तो हाथापाई पर उतर आये. उनके पास ना हथियार है ना लाठी, खाली हाथ ड्यूटी पर तैनात रहते है.
ये है मामला
कुछ माह से कार्यालय में बिचौलियों के प्रवेश पर सख्ती चल रही है. इसको लेकर तत्कालीन डीटीओ मनन राम ने कई बार बाहर के अवैध गुमटी में छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. करीब तीन माह पूर्व गुमटी में छापेमारी में नकली स्टांप व मुहर बरामद किया था.
इस मामले में एक गुमटी संचालक को नामजद करते हुए नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. बताते है कि इसी मामले में नगर थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के गिरफ्तारी की सूचना पर डीटीओ कार्यालय के सामने के अवैध गुमटी के पास लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
गुमटी संचालकों का आरोप था कि हम फॉर्म बेचते है और कार्यालय के पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक धांधली करते हैं. वे हमारी गुमटी को हटवाने में लगे हैं. हंगामे की सूचना मिलते ही डीटीओ पहुंचे और इसके कुछ देर बाद एमवीआइ संजय कुमार टाइगर भी पहुंचे तो गुमटी संचालकों ने गुमटी बंद कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement