Advertisement
बंध्याकरण के बाद हुई महिला की मौत, हंगामा
मीनापुर: मीनापुर पीएचसी मे बंध्याकरण के बाद महिला की मौत का समाचार प्रकाश मे आया है.ग्रामीणो का आरोप है कि चिकित्सको की लापरवाही से महिला की जान गयी है. हुआ यूं कि पीएचसी मे सोमवार को विशेष शिविर लगाकर महिलाओ का बांध्याकरण किया गया. मुस्तफागंज के श्यामबाबू प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी(25 वर्ष) का आपरेशन […]
मीनापुर: मीनापुर पीएचसी मे बंध्याकरण के बाद महिला की मौत का समाचार प्रकाश मे आया है.ग्रामीणो का आरोप है कि चिकित्सको की लापरवाही से महिला की जान गयी है.
हुआ यूं कि पीएचसी मे सोमवार को विशेष शिविर लगाकर महिलाओ का बांध्याकरण किया गया. मुस्तफागंज के श्यामबाबू प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी(25 वर्ष) का आपरेशन दोपहर बाद तीन बजे किया गया.
किंतु आपरेशन के बाद उसे होश आया ही नही. साढ़े आठ बजे मे उसकी तबियत बिगड़ने लगी.पौने नौ बजे मे राजकुमारी ने दम तोड़ दिया. ंमौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे.लापरवाह चिकित्सको पर कठोर कारवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. राजकुमारी को तीन अबोध बच्चे हैं. परिजनो की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है.
अस्पताल सुत्रो की माने तो सर्जन अनिल कुमार व पीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रमोहन मिश्रा ने संयुक्त रुप से 26 महिलाओं का बंध्याकरण किया. लोगो के आक्रोश को देखते हुए पीएचसी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. प्रभारी डॉ चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि आपरेशन के बाद वह थक गये थे. इसलिए पीएचसी से चले गये.डॉ रजनीश गांधी को ड्यूटी पर तैनात किया गया था.उन्होने बताया कि मरीज की मौत कैसे हुई समझ मे नही आ रहा है.हालांकि उन्होने बताया कि मरीज को पहले से बुखार था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement