इसलिए इनसान नफरत के बदले प्यार बांटें. यह बातें रविवार को अखाड़ाघाट स्थित निरंकारी मंडल के सत्संग भवन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोनल इंचार्ज एसपी सिंह ने कही. उन्होंने कहा, प्रेम समुद्र की ज्वार-भाटा की तरह है. उन्होंने कहा, राम, कृष्ण, गुरु नानक, कबीर, तुलसी, रैदास, रसखान सभी ने इनसान को इनसान बनने का संदेश दिया.
Advertisement
खुशियां बांटो, खुशियां मिलेगी
मुजफ्फरपुर: इनसानों में खुशियां बांटो, आपको कई गुणा अधिक खुशियां मिलेगी. नफरत बांटेंगे, नफरत मिलेगा. जैसा बीज लगायेंगे, दाना और फल भी कई गुणा अधिक बढ़ाकर मिलेगा. धरती मां सच्ची मेहनत का फल हर किसी को देती है. इसलिए इनसान नफरत के बदले प्यार बांटें. यह बातें रविवार को अखाड़ाघाट स्थित निरंकारी मंडल के सत्संग […]
मुजफ्फरपुर: इनसानों में खुशियां बांटो, आपको कई गुणा अधिक खुशियां मिलेगी. नफरत बांटेंगे, नफरत मिलेगा. जैसा बीज लगायेंगे, दाना और फल भी कई गुणा अधिक बढ़ाकर मिलेगा. धरती मां सच्ची मेहनत का फल हर किसी को देती है.
मरना-मारना इनसानियत नहीं है. नफरत फैलाने वाले को ईश्वर पसंद नहीं करते हैं. जैसे पुत्रों को आपस में लड़ता देख पिता दुखी हो जाता है. आज यही संदेश निरंकारी मिशन दे रहा है. दीपलाल मंडल ने ऐ मेरे गरीब नवाज, झोलियां भरो सबकी गीत गाकर मौजूद भक्तों को झूमा दिया. मंच संचालन मनोज मिश्रा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement