मुजफ्फरपुर: शहर में बारिश हुए तीन दिन बीत गये, लेकिन, कई इलाकों से अभी भी पानी नहीं निकल सका है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिन मोहल्लों में पानी लगा है, वहां से पानी निकालने में निगम की सारी तैयारियां विफल साबित हो रही हैं. शहर के मिठनपुरा रोड में एमडीडीएम कॉलेज के पास बुधवार को भी पानी लगा हुआ था.
वहीं, दूसरी ओर बटलर कॉलोनी माड़ीपुर रोड में भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. यहां मोहल्ले के लोगों व भारत वैगन कंपनी की ओर से कई बार नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. लोगों के अनुसार बटलर कॉलोनी में पिछले कई वर्षो से नाले की उड़ाही नहीं हुई है. इसके कारण बारिश के बाद भी कई दिनों तक मोहल्ले में पानी जमा रहता है.
बुधवार को नहीं हुई सफाई
इसके अलावा सदर अस्पताल रोड, धर्मशाला, पड़ाव पोखर, नीम चौक, बालूघाट, माड़ीपुर, गन्नीपुर, मिठनपुरा, शारदा नगर, इंदिरा कॉलोनी सहित आस-पास के मोहल्लों में पानी लगा हुआ है. बुधवार को बकरीद की छुट्टी के कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित रही. इसके कारण प्रत्येक अंचल में नगर आयुक्त के निर्देश के तहत नालों की सफाई नहीं हो सकी.